Vestige Se Paise Kaise Kamaye
आज हम पैसे कैसे कमाए से संबंधित नए विषय ‘Vestige Se Paise Kaise Kamaye’ / ‘वेस्टिज से पैसे कैसे कमाए’ के बारे में जानेंगे |
जैसा कि आप सभी जानते हैं वर्तमान समय में मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) का काम कितना ज्यादा बढ़ गया है |
दुनिया में बहुत से लोग मल्टी लेवल मार्केटिंग से संबंधित कंपनी के साथ जुड़ कर घर बैठे आसानी से लाखों रुपए कमा रहे हैं |
जी हां दोस्तों, आज मैं भी आपको ऐसी ही एक मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी के बारे में बताने वाला हूं जो आपको पैसे कमाने में मदद कर सकती है |
इस मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी का नाम वेस्टिज (VESTIGE) है |
वेस्टिज कंपनी के बारे में आप सभी ने सुना होगा |
यदि आप इस कंपनी के बारे में नहीं जानते तो आप हमारा यह आर्टिकल ध्यान से पूरा पढ़ें |
आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं की, वेस्टिज क्या है? वेस्टिज से पैसे कैसे कमाए?, वेस्टिज कंपनी का बिजनेस प्लान क्या है?और वेस्टिज के फायदे और नुकसान क्या है?, इन सभी के बारे में आज हम विस्तार से चर्चा करेंगे |
Table of Contents
वेस्टिज क्या है :-
जैसा कि मैंने पहले बताया यह एक प्रकार की मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी है इसकी शुरुआत 2004 में हुई थी |
मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनियां जैसे कि वेस्टिज, अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करने के लिए किसी प्रकार के ऐड का सहारा नहीं लेती |
वह अपने प्रोडक्ट के प्रमोशन के लिए लोगों का सहारा लेती है और बदले में उन्हें पैसे मिलते हैं |
इस प्रकार मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनियां अपने प्रोडक्ट मार्केटिंग के पैसे बचा लेती है |
मार्केटिंग क्या है ?
अपने प्रोडक्ट को ग्राहकों के बीच में सेल करना मार्केटिंग कहलाता है |
यह दो प्रकार से संभव है ,
ट्रेडिशनल मार्केटिंग
नेटवर्क मार्केटिंग
ट्रेडिशनल मार्केटिंग :-
इस प्रकार की मार्केटिंग में मैन्युफैक्चर से लेकर ग्राहक तक बीच में बहुत पद आते हैं जैसे कि एजेंट, होलसेलर, एडवरटाइजिंग, रिटेलर और ग्राहक |
नेटवर्क मार्केटिंग :-
यह वर्तमान में बहुत प्रचलित है जिसमें मैन्युफैक्चरर और ग्राहक के बीच में केवल डिस्ट्रीब्यूटर आता है |
वेस्टिज से पैसे कमाने के लिए कैसे जुड़े :-
यह एक मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी है इससे आपको पैसे कमाने के लिए इसके साथ जुड़ना होता है |
कंपनी के साथ जुड़ने के लिए आपको किसी तरह की फीस देने की जरूरत नहीं होती |
इस कंपनी के साथ जुड़ने के लिए आपको केवल आधार कार्ड, ईमेल आईडी और मोबाइल फोन की जरूरत है |
वेस्टिज कंपनी के साथ जुड़ने के लिए आप प्रत्यक्ष रूप से वेबसाइट पर जाकर जुड़ सकते हैं |
अन्यथा जो इस कंपनी के साथ पूर्व में जुड़ा हुआ है उनसे संपर्क कर आप इस मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी के साथ जुड़ सकते हैं |
हम सीख रहे हैं ‘Vestige Se Paise Kaise Kamaye’ / ‘वेस्टिज से पैसे कैसे कमाए ’ के बारे में |
वेस्टिज कंपनी के प्रोडक्ट :-
मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी वेस्टिज से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ कंपनी के प्रोडक्ट सेल करने होते हैं जिन के बदले में कंपनी आपको पैसे देती है |
वेस्टिज कंपनी के निम्न प्रोडक्ट है ,
Health Supplements :-
वेस्टिज कंपनी के हेल्थ से संबंधित प्रोडक्ट बनाती है |
मेरे अनुसार यह बहुत ही फायदेमंद प्रोडक्ट है |
जैसे कि :- आंवला टेबलेट, एलोवेरा, नोनी कैप्सूल, कैल्शियम टेबलेट, प्रोटीन पाउडर, नीम कैप्सूल, गैनोडर्मा, फ्लेक्स ऑयल, कोलोस्ट्रम टेबलेट, ग्लूकोसआमीन, शतावरी कैप्सूल, क्रिल ऑयल कैप्सूल इत्यादि |
Water Purifier :-
वर्तमान समय में पीने के पानी की बहुत समस्याएं आती है जिनके लिए हम फिल्टर यूज करते हैं |
वेस्टिज कंपनी भी ऐसा ही एक वाटर प्यूरीफायर बनाती है जिसका उपयोग पानी को स्वच्छ रखने के लिए किया जाता है |
Air Purifier :-
वर्तमान समय हवा बहुत प्रदूषित हो गई है |
ऐसी हवा में सांस लेना भी बहुत खतरनाक है |
वेस्टिज कंपनी ने इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए एक एयर प्यूरीफायर बनाया है |
Agri Product :-
वेस्टिज कंपनी द्वारा कृषि से संबंधित ऐसे प्रोडक्ट भी बनाए हैं जो ना केवल पैदावार में बढ़ोतरी करते हैं और उनका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता |
Home Care :-
वेस्टिज कंपनी द्वारा घरों में यूज होने वाले सामान्य प्रोडक्ट जैसे कि बर्तन धोने के लिए लिक्विड, कपड़े धोने के लिए, टॉयलेट की सफाई के लिए, फर्श की सफाई के लिए,नहाने का साबुन, टूथपेस्ट, शेविंग क्रीम इत्यादि |
Skin Care :-
वेस्टिज कंपनी द्वारा ऐसी क्रीम बनाई गई है जिनका त्वचा के ऊपर कोई साइड इफेक्ट नहीं होता |
अपनी आवाज से पैसे कैसे कमाए
हम चर्चा कर रहे हैं ‘Vestige Se Paise Kaise Kamaye’ / ‘वेस्टिज से पैसे कैसे कमाए’ के बारे में |
वेस्टिज से पैसे कैसे कमाए , इसके तरीके ( वेस्टिज से पैसे कमाने के तरीके ):-
सर्वप्रथम जब आप इस कंपनी के साथ जुड़ते हैं तो आपको कम से कम ₹900 का सामान खरीदना होता है जिससे आपकी आईडी ग्रीन हो जाती है |
इसके बदले में आपको 30 PV मिलते हैं |
वेस्टिज मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी तरीकों से आप 7 तरीकों से कमाई कर सकते हैं |
जो कि निम्न प्रकार है ,
5% Club :-
जैसे ही आप की आईडी ग्रीन हो जाती है आप 5% Club मैं प्रवेश कर जाते हैं |
यहां पर आप तो दो प्रकार से कमाई होती है ,
डिस्काउंट
बोनस परफॉर्मेंस
डिस्काउंट :-
जैसे ही आप इस कंपनी के साथ जुड़ जाते हैं तो आपको प्रत्येक प्रोडक्ट खरीदने पर उसके एमआरपी पर 10-20% तक की छूट मिलती है |
बोनस परफॉर्मेंस :-
यदि आप अपने साथ और लोगों को भी जोड़ कर कंपनी के प्रोडक्ट बेचने में मदद करते है तो इसके बदले में कंपनी आपको कमीशन देती है |
8% Club :-
जैसे जैसे आप अपनी परफॉर्मेंस को बेहतर करते जाएंगे वैसे वैसे आपका लेवल भी बढ़ता जाएगा |
उदाहरण के तौर पर यदि आपने और आपकी टीम ने 500 PV से ज्यादा का सामान सेल कर दिया तो आप 8% Club में शामिल हो जाएंगे |
जिसका मतलब यह है कि अब कंपनी आपको 8% के हिसाब से कमीशन देगी |
11% Club :-
यदि आपने और आपकी टीम ने 5500 PV से ज्यादा का सामान सेल कर दिया तो आप 11% Club में शामिल हो जाएंगे |
जिसका मतलब यह है कि अब कंपनी आपको 11% के हिसाब से कमीशन देगी |
इस क्लब में शामिल होने पर आपको कंपनी द्वारा ब्रोंज डारेक्टर बोनस प्रदान किया जाएगा |
ब्रोंज डारेक्टर पद से क्वालीफाई होने के लिए आपको और आपकी टीम को 2000PV से ज्यादा का सामान भी बेचना होगा |
ब्रोंज डारेक्टर बोनस कंपनी के कुल बिजनेस वॉल्यूम का 4% होता है |
यह आपकी तीसरी इनकम होती है |
Silver Director :-
सिल्वर डायरेक्टर बनने के लिए आपके साथ जुड़े एक व्यक्ति को डारेक्टर पद से क्वालीफाई होना पड़ेगा |
इसके अलावा अन्य व्यक्तियों का 1800PV से ज्यादा का सामान सेल होना जरूरी है |
यदि आप दोनों शर्तें पूरी करने में सफल हो जाते हैं तो आपको सिल्वर डायरेक्टर के पद से नवाजा जाएगा |
सिल्वर डायरेक्टर पद पर पहुंचते ही आपकी इनकम स्टार्ट (4th Type) हो जाएगी |
सिल्वर डायरेक्टर पद पर पहुंचने के बाद आपको कंपनी की तरफ से बिजनेस बिल्डिंग बोनस प्रदान किया जाता है |
बिजनेस बिल्डिंग बोनस कंपनी के कुल बिजनेस वॉल्यूम का 14% होता है |
आपके साथ जुड़े एक व्यक्ति को डारेक्टर पद से क्वालीफाई होना पड़ेगा और इस व्यक्ति द्वारा 5625PV का सामान सेल कर दिया जाता है तो आपको पांचवी इनकम लीडरशिप बोनस के रूप में प्राप्त होने लगती है |
लीडरशिप बोनस कंपनी के कुल बिजनेस वॉल्यूम का 16% होता है |
हम सीख रहे हैं ‘Vestige Se Paise Kaise Kamaye’ / ‘वेस्टिज से पैसे कैसे कमाए ’ के बारे में |
Gold Director :-
गोल्ड डायरेक्टर बनने के लिए आपके साथ जुड़े दो व्यक्ति को डारेक्टर पद से क्वालीफाई होना पड़ेगा |
इसके अलावा अन्य व्यक्तियों का 1500PV से ज्यादा का सामान सेल होना जरूरी है |
यदि आप सभी शर्तें पूरी करने में सफल हो जाते हैं तो आपको गोल्ड डायरेक्टर के पद से नवाजा जाएगा |
यदि आप गोल्ड डायरेक्टर बनने में सफल हो जाते हैं तो कंपनी की तरफ से आपको ट्रैवल फंड दिया जाता है |
ट्रैवल फंड :-
यदि आप सिल्वर डायरेक्टर के पद पर पहुंचते हैं तो बोनस के रूप में आपको ट्रैवल फंड दिया जाता है जो कि कंपनी के कुल बिजनेस वॉल्यूम का 3% होता है |
इस ट्रैवल फंड से आप एक विदेश यात्रा भी कर सकते हैं |
Star Director :-
स्टार डायरेक्टर बनने के लिए आपके साथ जुड़े तीन व्यक्ति को डारेक्टर पद से क्वालीफाई होना पड़ेगा |
इसके अलावा अन्य व्यक्तियों का 1000PV से ज्यादा का सामान सेल होना जरूरी है |
यदि आप सभी शर्तें पूरी करने में सफल हो जाते हैं तो आपको स्टार डायरेक्टर के पद से नवाजा जाएगा |
यदि आप स्टार डायरेक्टर बनने में सफल हो जाते हैं तो आप की छठी तरह की इनकम शुरू हो जाती है जिसे हम कार फंड कहते हैं |
Car Fund :-
वेस्टीज कंपनी स्टार डायरेक्टर को कंपनी के कुल बिजनेस वॉल्यूम का 5% कार फंड के रूप में देती है |
Diamond Director :-
डायमंड डायरेक्टर बनने के लिए आपके साथ जुड़े चार व्यक्ति को डारेक्टर पद से क्वालीफाई होना पड़ेगा |
इसके अलावा अन्य व्यक्तियों का 501PV से ज्यादा का सामान सेल होना जरूरी है |
यदि आप सभी शर्तें पूरी करने में सफल हो जाते हैं तो आपको डायमंड डायरेक्टर के पद से नवाजा जाएगा |
Crown Director :-
क्राउन डायरेक्टर बनने के लिए आपके साथ जुड़े 6 व्यक्ति को डारेक्टर पद से क्वालीफाई होना पड़ेगा |
यदि आप क्राउन डायरेक्टर बनने में सफल हो जाते हैं तो आपकी सातवीं तरह की इनकम शुरू हो जाती है जिसे हम हाउस फंड कहते हैं |
House Fund :-
वेस्टीज कंपनी क्राउन डायरेक्टर को कंपनी के कुल बिजनेस वॉल्यूम का 3% हाउस फंड के रूप में देती है |
Universal Crown Director :-
यूनिवर्सल क्राउन डायरेक्टर बनने के लिए आपके साथ जुड़े 8 व्यक्ति को डारेक्टर पद से क्वालीफाई होना पड़ेगा |
Double Crown Director :-
डबल क्राउन डारेक्टर बनने के लिए आपके साथ जुड़े 13 व्यक्ति को डारेक्टर पद से क्वालीफाई होना पड़ेगा |
Double Universal Crown Director :-
डबल यूनिवर्सल क्राउन डारेक्टर बनने के लिए आपके साथ जुड़े 16 व्यक्ति को डारेक्टर पद से क्वालीफाई होना पड़ेगा |
Elite Club Bonus :-
वेस्टिज कंपनी के द्वारा यह एक नए प्रकार के बोनस की स्थापना की गई है जो केवल यूनिवर्सल क्राउन डारेक्टर, डबल क्राउन डायरेक्टर, डबल यूनिवर्सल क्राउन डारेक्टर को दी जाती है |
यह बोनस कंपनी के कुल बिजनेस वॉल्यूम का 2% होता है |
वेस्टीज कंपनी के लाभ :-
मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी वेस्टीज से जुड़कर आप आसानी से लाखों रुपए कमा सकते हैं |
कंपनी के साथ जुड़ने के लिए आपको किसी प्रकार के निवेश की जरूरत नहीं होती |
इस कंपनी की सहायता से आप अपना व्यापार शुरू कर सकते हैं |
इस कंपनी के साथ जुड़कर पैसे कमाने के लिए आपके पास किसी डिग्री का होना भी आवश्यक नहीं है |
किसी भी उम्र का व्यक्ति वेस्टीज कंपनी के साथ जुड़कर आसानी से लाखों रुपए कमा सकता है |
वेस्टीज कंपनी के प्रोडक्ट मेरे अनुसार बहुत ज्यादा फायदेमंद है और पूरी तरह से FSSAI द्वारा प्रमाणित है |
वेस्टीज कंपनी से पैसे कमाने में आने वाली बाधाएं :-
कंपनी से पैसे कमाने के लिए आपको कंपनी के प्रोडक्ट को सेल करना होता है और अपना एक नेटवर्क क्रिएट करना होता है |
सुनने में यह जितना आसान लगता है उतना ही मुश्किल है क्योंकि मार्केट में पहले से ही बहुत बड़े ब्रांड के प्रोडक्ट उपलब्ध है |
इन प्रोडक्ट का विज्ञापन टीवी, मोबाइल, यूट्यूब, और अन्य प्लेटफार्म पर दिखाई देता है |
इसके साथ ही इन कंपनियों के प्रोडक्ट का प्रमोशन करने के लिए सेलिब्रिटी का सहारा लिया जाता है |
जिसके कारण अधिकतर लोग इन विज्ञापन से और सेलिब्रिटी के द्वारा किए गए प्रमोशन से आकर्षित होते हैं और इन बड़ी-बड़ी कंपनियों के प्रोडक्ट को खरीदते हैं |
इन सभी बाधाओं के फलस्वरूप लोग वेस्टीज के प्रोडक्ट के ऊपर जल्दी से विश्वास नहीं दिखाते |
कई बार बहुत से लोग इस कंपनी के प्रोडक्ट को सेल करने में सफल नहीं हो पाते और नकारात्मक सोच का शिकार हो जाते हैं |
इस समस्या से बचने के लिए आप सर्वप्रथम इस कार्य को करने की ट्रेनिंग ले |
FAQ (Frequently Asked Questions) : Vestige Se Paise Kaise Kamaye ?
वेस्टीज कंपनी की शुरुआत कब हुई थी ?
कंपनी की शुरुआत 2 जून 2004 को हुई थी |
यह एक मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी है जिसकी सहायता से आप लाखों रुपए कमा सकते हैं |
वेस्टीज कंपनी का फाउंडर कौन है ?
मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) कंपनी वेस्टीज के फाउंडर श्रीमान गौतम बाली है |
वेस्टीज कंपनी का हेड ऑफिस कहां है ?
कंपनी का हेड ऑफिस भारत की राजधानी नई दिल्ली में है |
वेस्टीज कंपनी को कौन-कौन से सर्टिफिकेट प्राप्त है ?
कंपनी को HALAL सर्टिफिकेट, ISO 9001:2015 आदि सर्टिफिकेट प्राप्त है |
कंपनी 2021 में डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों के रैंक में पूरे विश्व भर में 36 रैंक पर है |
वेस्टीज कंपनी को कौन-कौन से अवार्ड प्राप्त है ?
कंपनी को निम्न अवार्ड प्राप्त है :-
National Best Employer Brand 2019, Global HR Excellence Brand Award 2019, North India Best Employer Brand Award 2018, Best Nutraceutical Company Of The Year Award 2018
वेस्टीज कंपनी के प्रोडक्ट की क्वालिटी कैसी है ?
कंपनी के प्रोडक्ट की क्वालिटी बहुत बढ़िया है क्योंकि वेस्टीज कंपनी के प्रोडक्ट हिमाचल प्रदेश में स्थित कंपनी की फैक्ट्री में बनाए जाते हैं जो कि डब्ल्यूएचओ (WHO) द्वारा GMP (Good Manufacturing Practices) प्रमाणित है |
वेस्टीज कंपनी के प्रोडक्ट कहां से खरीदें ?
कंपनी के प्रोडक्ट को खरीदने के लिए आपको वेस्टीज कंपनी के स्टोर पर जाना होगा अन्यथा आप वेस्टीज कंपनी के ऑनलाइन साइट से भी खरीद सकते हैं |
वेस्टीज से कौन-कौन जुड़ सकता है ?
कंपनी से पैसे कमाने के लिए आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए |
18 साल से ज्यादा उम्र वाले सभी व्यक्ति जैसे:- विद्यार्थी, ग्रहणी, किसी भी प्रोफेशन के लोग, व्यापारी और सेवानिवृत्त व्यक्ति जुड़ सकते हैं |
मैं अपनी वेस्टिज डिस्ट्रीब्यूटरआईडी कैसे शुरू कर सकता हूं ?
वेस्टिज डिस्ट्रीब्यूटर आईडी शुरू करने के लिए आपकी जॉइनिंग की दिनांक से लेकर 35 दिनों के भीतर आपको न्यूनतम 30PV का सामान खरीदना होगा |
PV का क्या मतलब है ?
जब भी आप वेस्टीज के प्रोडक्ट को खरीदते हैं तो बदले में आपको पॉइंट मिलते हैं |
वेस्टीज कंपनी से कितने प्रकार की कमाई हो सकती है ?
कंपनी से निम्न प्रकार की कमाई हो सकती है :-
डिस्काउंट
परफॉर्मेंस बोनस
बिजनेस बिल्डिंग बोनस
लीडरशिप बोनस
ट्रैवल फंड
कार फंड
हाउस फंड
Elite Club Bonus
दिल की बात :-
यदि आप वास्तव में वेस्टीज कंपनी से पैसा कमाना चाहते हैं तो नीचे दिए हुए लिंक की सहायता से मुझसे कांटेक्ट कर सकते हैं |
अथवा आप मुझे ईमेल भी कर सकते हैं,
ehindime@gmail.com
मैं आपको मेरे प्लान में शामिल करूंगा और यदि आप मेरे प्लान में शामिल होते हैं तो आपको सिर्फ 1 महीने में एक व्यक्ति को सिर्फ एक हजार रुपए का सामान दिलवाना होगा |
मैं आपको समान भी ऐसा बताऊंगा जो घर पर रूटीन में हर एक आदमी चाहे वह गरीब हो या अमीर उसके लिए यूज करना बहुत जरूरी है |
अब आप सोच रहे होंगे कि सामने वाला व्यक्ति आपसे समान क्यों लेगा ?
वह सामान इसलिए लेगा , क्योंकि जो भी सामान आप दोगे , उसकी क्वालिटी इतनी अच्छी होगी कि वह जो पहले सामान यूज कर रहा था , उसको छोड़ देगा और आपका सामान यूज़ करेगा |
एक बार जब वह सामान यूज कर लेगा तो अपने आप सामान लेने जाएगा हर महीने |
आपको तो केवल एक बार उसके आधार कार्ड की सहायता से उसे अपने नीचे जोड़ना है , बाकी सारा काम अपने आप होता चला जाएगा आपको कोई लेना देना नहीं है |
इसका पहला प्रॉफिट यह है कि आपका बिजनेस चल जाएगा और दूसरा प्रॉफिट यह है कि वह व्यक्ति आपको हमेशा धन्यवाद बोलेगा |
क्योंकि आपने उसको इतना अच्छा समान दिलवाया तथा उसको भी अपने बिजनेस का पार्टनर बनाया है |
क्योंकि इस कंपनी का सामान बहुत ज्यादा अच्छा है |
मुझ पर विश्वास :-
इसीलिए मैं आपको पर्सनली अथवा व्यक्तिगत रूप से मेरी वेबसाइट के थ्रू इससे जुड़ने की सलाह देता हूं |
और यदि आप मेरे थ्रू जुड़ते हो तो इसमें काम करने का आपको ऐसा प्लान बताऊंगा कि आपको कुछ करना भी नहीं पड़ेगा और आपने कभी नहीं सोचा होगा , इतना ज्यादा पैसा आप कमाने लग जाएंगे | बिना कुछ किए हुए |
यदि आपको मुझ पर विश्वास है तो आप मुझसे कांटेक्ट करके जुड़ सकते हैं | आगे की प्रोसेस में आपको जुड़ने के बाद फोन पर बताऊंगा | एक बार जुड़ने के लिए आपको सिर्फ अपना आधार कार्ड , अपना मोबाइल नंबर , और अपनी ईमेल आईडी | मुझे देनी होगी और केवल ₹1000 का सामान अपनी पसंद का मुझसे लेना होगा और आप हमेशा के लिए वेस्टीज कंपनी जो MLM की सबसे बड़ी कंपनी है उसके पार्टनर बन जाओगे |
कल को यदि आप इसमें कुछ नहीं करोगे तो भी कोई दिक्कत वाली बात नहीं है |
और करोगे तो रिजल्ट आपके सामने होगा |
करना भी इतना ही है कि एक मेरा लेक्चर सुनना है सिर्फ एक घंटा और दूसरा 1 महीने में एक व्यक्ति को कम से कम ₹1000 का सामान देकर उसे जोड़ना है ऐसा केवल 1 साल तक करना है और आपका फ्यूचर ब्राइट हो जाएगा हमेशा के लिए |
आज आपने क्या सीखा :-
आज आपने एक मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी ‘Vestige Se Paise Kaise Kamaye’ / ‘वेस्टीज से पैसे कैसे कमाए’ के बारे में जाना |
आप पूर्व में ही इस मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी में काम कर रहे हैं तो
आप अपना अनुभव हमारे साथ जरूर शेयर करें |
यदि आप कंपनी के बिजनेस प्लान को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना चाहते हैं तो आप हमारे आर्टिकल की सहायता ले सकते हैं |
ऐसे ही पैसे कैसे कमाए से संबंधित नए-नए आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें सब्सक्राइब करना ना भूले |
यदि आपको इस आर्टिकल से संबंधित कोई समस्या आ रही है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं |
Thanks,