UserTesting Se Paise Kaise Kamaye
आज हम ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए के नए विषय ‘UserTesting Se Paise Kaise Kamaye’ / ‘UserTesting से पैसे कैसे कमाए’ के बारे में जानेंगे |
यदि आप भी सर्वे करके ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो आप सही जगह पर आए हैं |
मैं आपको बताऊंगा कि आप घर बैठकर आसानी से ऑनलाइन पैसे कैसे कमा सकते हैं ?
इसके लिए आप तो कोई निवेश की भी जरूरत नहीं है, बस आपके पास एक मोबाइल फोन, इंटरनेट सुविधा और कंप्यूटर यदि है, तो बहुत अच्छा है |
वर्तमान में ऐसी बहुत सी वेबसाइट है जहां पर आप बड़ी कंपनियों के प्रोडक्ट के बारे में अपने विचार लेकर बदले में उनसे पैसे कमा सकते हैं |
हम यहां पर ऐसी ही वेबसाइट के बारे में बात करेंगे, जिसका नाम UserTesting.com है |
Table of Contents
UserTesting Kya Hai :-
यह एक प्रकार की विदेशी कंपनी है जो कि USA के संपादक Darell Benatar और Dave Garr दोबारा 2007 में शुरू की गई |
इस वेबसाइट की सहायता से आप बड़ी-बड़ी कंपनियों के प्रोडक्ट के बारे में रिव्यू दे सकते हैं |
जिससे उन कंपनियों को अपने प्रोडक्ट के बारे में यह जानकारी मिलेगी की लोग उनके प्रोडक्ट को क्यों पसंद करते हैं, अथवा क्यों नहीं |
कंपनियों के प्रोडक्ट के बारे में रिव्यू देकर आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं |
इस कंपनी की केवल वेबसाइट ही नहीं बल्कि गूगल प्लेस्टोर पर एप्लीकेशन भी मौजूद है |
आज हम ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए के नए विषय ‘UserTesting Se Paise Kaise Kamaye’ / ‘UserTesting से पैसे कैसे कमाए’ के बारे में जानेंगे |
UserTesting Par Account Kaise Banaye :-
इस वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको इस पर अपना अकाउंट बनाना होगा |
अकाउंट बनाने के लिए गूगल पर इसकी वेबसाइट को सर्च कर ओपन करें |
ओपन करने के पश्चात वेबसाइट के होम पेज पर दिखाई दे रहे साइन अप बटन पर क्लिक करें |
उसके पश्चात आपको गेट पेढ़ टू टेस्ट (Get Paid To Test) पर क्लिक करना है |
फिर आपको अपनी ईमेल आईडी देनी है और अप्लाई बटन पर क्लिक कर करना है |
जैसे ही आप अप्लाई बटन पर क्लिक करते हैं, आपकी ईमेल आईडी पर इस वेबसाइट का मैसेज आएगा |
इस प्रकार आपका ईमेल अकाउंट वेरीफाई हो जाता है |
इसके बाद आपको क्वालिफिकेशन टेस्ट देना है |
आप इस टेस्ट में फेल हुए हैं अथवा पास इस बात की पुष्टि इस वेबसाइट के द्वारा आपकी ईमेल अकाउंट पर मैसेज के जरिए की जाती है |
UserTesting Par Test Dekar Paise Kaise Kamaye :-
जब आपका इस वेबसाइट पर अकाउंट अप्रूव हो जाता है उसके बाद आप अपने अकाउंट पर लॉगिन करें |
आपको होम पेज पर जो भी टेस्ट उपलब्ध है उन सब की सूची आपके सामने होगी |
आपने जो भी टेस्ट देना है उस पर क्लिक करें |
क्लिक करने से पहले अपने कैमरे और हेडफोन की जांच कर ले |
टेस्ट पर क्लिक कर करने के पश्चात आप को निर्धारित समय में उन प्रश्नों के उत्तर देने हैं जो आपसे पूछे जाएंगे |
टेस्ट पूरा होने के बाद कुछ दिनों पश्चात आपके Payapl अकाउंट में, टेस्ट की निर्धारित राशि, जमा हो जाएगी |
FAQ (Frequently Asked Questions) : UserTesting से पैसे कैसे कमाए ?
UserTesting Kya Hai ?
यह एक प्रकार का ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर ग्राहक किसी वेबसाइट, मोबाइल ऐप, और कंपनियों के प्रोडक्ट के बारे में अपनी राय देते हैं |
इससे उन कंपनियों को अपने प्रोडक्ट में कमी के बारे में पता लगता है |
UserTesting किन लोगों के लिए है ?
यह उन सभी लोगों के लिए है जो अपने कस्टमर के अनुभव की देखभाल करते हैं |
यदि कंपनी का कोई प्रोडक्ट सही नहीं है तो कंपनी तो कस्टमर के अनुभव के द्वारा ही यह बताया जा सकता है |
इस वेबसाइट के टेस्ट में कौन भाग ले सकते हैं ?
इस वेबसाइट पर होने वाले टेस्ट में भाग लेने वाले सामान्य लोग होते हैं |
वे सभी प्रोडक्ट के बारे में अपनी राय देना चाहते हैं और ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं |
UserTesting वेबसाइट पर होने वाले टेस्ट में कौन से देश के लोग भाग ले सकते हैं ?
वैसे तो यह USA की कंपनी है परंतु इस वेबसाइट पर होने वाले टेस्ट में सभी देशों के लोग भाग ले सकते हैं |
UserTesting वेबसाइट पर अपलोड की जाने वाली वीडियो की लेंथ कितनी होनी चाहिए ?
सामान्य तौर पर अपलोड की जाने वाली वीडियो की लेंथ 10-15 मिनट की होनी चाहिए |
वैसे तो वीडियो की लेंथ इस बात पर निर्भर करती है कि आपको कितने टास्क दिए गए हैं |
आज आपने क्या सीखा ?
आज आपने ‘UserTesting Se Paise Kaise Kamaye’ / ‘UserTesting से पैसे कैसे कमाए’ के बारे में जाना |
यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे शेयर करना ना भूले |
पैसे कैसे कमाए से संबंधित नए-नए आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें सब्सक्राइब करना ना भूले |
यदि आपको इस आर्टिकल से संबंधित कोई समस्या आ रही है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं |
Thanks,