Upstox Par Account Kaise Banaye | अकाउंट कैसे बनाएं
यहां पर हम एक ट्रेडिंग अकाउंट कैसे बनाते हैं के बारे में चर्चा करेंगे | upstox par account kaise banaye / Upstox पर अकाउंट कैसे बनाएं |
मेरी पिछली पोस्ट में हमने समझा कि हम ट्रेडिंग कैसे कर सकते हैं | मुझे आशा है कि आप लोग यह जान चुके होंगे कि हम ट्रेडिंग कैसे कर सकते हैं |
जो लोग इस वेबसाइट पर नए है वह मेरी पिछली पोस्ट को नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं,
Table of Contents
ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए
Upstox App Par Account Kaise Banaye :-
वैसे तो दुनिया में अनेक ऐप उपस्थित हैं | जिनकी सहायता से हम अपना एक ट्रेडिंग अकाउंट खोल सकते हैं |
यहां पर हम Upstox App पर एक ट्रेडिंग अकाउंट कैसे खोलते हैं के बारे में सीखेंगे |
यदि हम अपने मोबाइल पर Upstox App पर अपना ट्रेडिंग अकाउंट खोलना चाहते हैं तो हमें सर्वप्रथम प्लेस्टोर से Upstox App को डाउनलोड करना होगा |
Upstox Ki Website Par Account Kaise Banaye :-
यदि हम अपने कंप्यूटर की सहायता से अपना ट्रेडिंग अकाउंट Upstox पर खोलना चाहते हैं तो मैंने नीचे लिंक दिया हुआ है|
जहां से आप डायरेक्ट इसकी वेबसाइट पर पहुंचकर अपना अकाउंट बना सकते हैं |
Upstox Par Account Banane Ke Steps :-
Upstox App अथवा डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर आप सर्वप्रथम इस पेज पर पहुंचेंगे ,
जैसा कि आपको दिखाई दे रहा है यहां पर हम अपना ईमेल एड्रेस तथा मोबाइल नंबर लिखते हैं |
तथा सेंड ओटीपी पर क्लिक करते हैं |
जिसके फलस्वरुप हमारे मोबाइल तथा ईमेल एड्रेस पर एक ओटीपी(OTP) प्राप्त होता है |
जिसे हम दिए गए स्थान पर लिखते हैं |
ओटीपी वेरीफाई होने के बाद हमें नेक्स्ट पेज ऐसा दिखाई देता है ,
जैसा कि हम देख रहे हैं यहां पर हम अपना पैन कार्ड तथा अपनी जन्म दिनांक लिखते हैं |
इसके बाद हमें एक नया पेज दिखाई देता है |
जिसमें हमें अपनी पर्सनल डिटेल लिखनी होती है |
उदाहरण के तौर पर हमें यह पेज इस प्रकार दिखाई देता है ,
जैसा हमें दिखाई दे रहा है|
हमें यहां अपना लिंग ,मैरिटल स्टेटस, वार्षिक आय, अपना ट्रेडिंग अनुभव,व्यवसाय के बारे में बताना है |
इतना करने के पश्चात हमें दिए गए डायलॉग बॉक्स पर क्लिक करना है तथा नेक्स्ट पेज पर फॉरवर्ड होना है |
इस नए पेज पर अपने डिजिटल हस्ताक्षर करने हैं तथा नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है |
इस पेज पर हमें अपनी सेल्फी अपलोड करनी है |
उसके पश्चात नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है |
इसके पश्चात हमें अपनी बैंक डिटेल इसमें खाता संख्या, बैंक का आईएफएससी कोड, तथा अकाउंट का टाइप बताकर नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है |
फिर अपने दिए गए ईमेल एड्रेस को वेरीफाई करने के लिए ओटीपी प्राप्त करें, बटन पर क्लिक करते हैं |
प्राप्त ओटीपी को निश्चित जगह पर लिखते हैं |
अब हमें अपना ट्रेडिंग अकाउंट ओपन करने के लिए आय का सबूत देने के लिए डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है |
जिसमें डॉक्यूमेंट हो सकते हैं जैसे-
आइटीआर, फॉर्म नंबर 16, 6 माह कि बैंक स्टेटमेंट, नई सैलरी स्लिप |
इन सभी डॉक्यूमेंट में से किसी को भी अपने निश्चित स्थान पर अपलोड करते हैं |
अंतिम पेज पर हम अपना आधार नंबर लिखकर ओटीपी प्राप्त करते हैं |
यहां ध्यान रखने योग्य यह बात है की ओटीपी हमारे पंजीकृत मोबाइल नंबर अथवा उस मोबाइल नंबर पर प्राप्त होता है |
जो आधार के साथ लिंक हो |
अतः हमें अपना ट्रेडिंग अकाउंट बनाने के लिए शुरुआत से ही उसी मोबाइल नंबर का उपयोग करना चाहिए जो आधार के साथ लिंक हो |
पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होने के पश्चात हम अपना आधार वेरीफाई करते हैं |
इस प्रकार अपना ट्रेडिंग अकाउंट ओपन करने का फार्म सबमिट करते हैं |
इस प्रकार हमने यह सीखा कि Upstox पर अपना ट्रेडिंग अकाउंट कैसे बनाते हैं |
अपना ट्रेडिंग अकाउंट बनाते समय किसी समस्या का हल जानने के लिए आप मुझ से कांटेक्ट कर सकते हैं |
मैं आपकी हर तरह से सहायता करने के लिए तैयार हूं |
मैं आशा करता हूँ कि आपको समझ आ गया होगा कि Upstox पर अकाउंट कैसे बनाएं / upstox par account kaise banaye |
इस पोस्ट से संबंधित आप अपने विचार देने के लिए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं तथा पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर कर सकते हैं |
ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का तरीका
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए
टी शर्ट डिज़ाइन से पैसे कैसे कमाये
Thanks,
It’s great.
Very helpful post for everyone who want to open a trading account on Upstox app.
Specially for me