Teepublic Se Paise Kaise Kamaye - EHINDIME

Teepublic Se Paise Kaise Kamaye

Teepublic Se Paise Kaise Kamaye

इस आर्टिकल में आज आप सीखेंगे कि Teepublic Se Paise Kaise Kamaye / टीपब्लिक से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं |

यदि आप भी बहुत अच्छे डिज़ाइनर है लेकिन अपने डिजाइन को सेल नहीं कर पा रहे थे |

मैं आपके डिजाइन को बेचने में आपकी मदद करूंगा |

यदि आपको डिजाइनिंग करनी अच्छी लगती है तो आप आसानी से अच्छे अच्छे डिजाइन बनाकर बाजार में बेच सकते हैं|

इस आर्टिकल Teepublic Se Paise Kaise Kamaye  की सहायता से आप अच्छी कमाई कर सकते हैं |

Teepublic से पैसे कमाने के लिए हमारा टीपब्लिक पर अकाउंट बना होना चाहिए |

टी पब्लिक पर अकाउंट क्रिएट करना :

सबसे पहले इस  लिंक (LINK)  पर क्लिक करो |

वेबसाइट के होम पेज पर दिखाई देने वाले क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करते हैं |

दिखाई दे रहे हैं मैंन्यू में ईमेल एड्रेस, देश का नाम जिसमें आप रहते हैं, तथा एक पासवर्ड लिखकर क्रिएट माय अकाउंट पर क्लिक करते हैं |

दिए गए ईमेल एड्रेस पर वेरिफिकेशन के लिए मैसेज आता है |

अपनी ईमेल आईडी को ओपन कर ईमेल एड्रेस को वेरीफाई करते हैं |

इस प्रकार हमारा टी पब्लिक पर अकाउंट बन जाता है |

Teepublic Per Design Upload Karna / टी पब्लिक पर डिजाइन अपलोड करना :-

teepublic.com वेबसाइट पर अकाउंट बनाने के पश्चात लॉग इन करते हैं |

लॉग इन होने के पश्चात वेबसाइट के होम पेज पर हमें अपलोड ए डिजाइन (Upload a Design) विकल्प दिखाई देता है |

अपना डिजाइन अपलोड करने के लिए इस विकल्प का चुनाव करते हैं |

अपलोड ए डिजाइन विकल्प का चुनाव करने के पश्चात हमारे सामने दो ऑप्शन दिखाई देते हैं |

सिंगल फाइल अपलोड :-

यदि हम एक डिजाइन अपलोड करना चाहते हैं तो इस ऑप्शन का चुनाव करते हैं |

मल्टी फाइल अपलोड :-

यदि हम एक से अधिक डिजाइन अपलोड करना चाहते हैं तो इस ऑप्शन का चुनाव करते हैं |

हम अधिकतम एक साथ 20 डिजाइन अपलोड कर सकते हैं |

दोनों में से हम सिंगल अपलोड फाइल पर क्लिक करते हैं |

अब एक डिजाइन को सिलेक्ट कर अपलोड करते हैं |

डिजाइन की क्वालिटी :-

अपलोड किए जाने वाले डिजाइन का न्यूनतम डाइमेंशन 1500 पिक्सेल * 1995 पिक्सेल  होना चाहिए |

लेकिन यदि आप अपना डिज़ाइन सभी प्रकार के समानों पर लगाना चाहते हो तो डाइमेंशन 5000 पिक्सेल * 5500 पिक्सेल  तथा इमेज कम से कम 150 dpi (DOT PER INCH) व .png होना चाहिए |

डिजाइन का टाइटल :-

दिखाई दे रहे बॉक्स में डिजाइन का टाइटल लिखते हैं |

टाइटल डिजाइन से संबंधित होना चाहिए |

डिजाइन का डिस्क्रिप्शन :-

इस बॉक्स में डिजाइन के बारे में कुछ तथ्य लिखे जाते हैं |

टैग :-

टैग , आपकी डिजाइन वाली कोई भी टीशर्ट अथवा वह वस्तु जिस पर यह डिजाइन लगाया गया है |

Super Affiliate System

उसको ढूंढने में ग्राहक की मदद करता है |

आप अधिकतम 15 टैग लगा सकते हैं |

रंग निर्धारित करना :-

साइड में दिखाई दे रहे रंगों की सूची में कोई भी रंग का चुनाव करते हैं |

यह रंग उस वस्तु का होता है जिस पर आप अपना डिजाइन दिखाना चाहते हैं |

यह वस्तु कुछ भी हो सकती है जैसे टी शर्ट, कप, नोटबुक का कप, तकिए का कवर,मोबाइल बैक कवर, लैपटॉप कवर, बोतल कवर इत्यादि ।

इस आर्टिकल में आज आप सीख रहे हैं  कि Teepublic Se Paise Kaise Kamaye / टीपब्लिक से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं |

डिजाइन को टीशर्ट पर दिखाना :-

 हम यह भी निर्धारित कर सकते हैं की डिजाइन को टी-शर्ट पर केवल फ्रंट साइड दिखाना है अथवा बैक साइड अथवा दोनों तरफ ।

डिजाइन की सेटिंग करना :-

स्क्रीन पर दिखाई दे रहे टूल की सहायता से डिजाइन की सेटिंग करते हैं ।

पब्लिश करना :-

डायलॉग बॉक्स को सेलेक्ट कर पब्लिश बटन पर क्लिक करते हैं और अपने डिजाइन को पब्लिश करते हैं ।

पब्लिश करने के पश्चात कंपनी इसका रेट डिसाइड करती है तथा स्क्रीन पर दर्शाती है ।

एडिट स्टोर फ्रंट :-

एडिट स्टोर फ्रंट पर क्लिक कर हम अपने बारे में डिस्क्रिप्शन देते हैं ।

तथा अपने सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, टि्वटर इत्यादि के अकाउंट, का लिंक प्रदान करते हैं ।

Teepublic Se Paise Kaise Kamaye / टीपब्लिक से पैसे कैसे कमाए |

टीपब्लिक पर जितने ज्यादा आपके डिजाइन वाले प्रोडक्ट बिकेंगे उतनी ज्यादा आपको इनकम होगी ।

यह अमाउंट आपके Paypal अकाउंट पर आती है |

Paypal एक अंतरराष्ट्रीय ऐप है जहां पर आप अपना अकाउंट खोल सकते हैं |

Paypal से अमाउंट अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं |

आज हमने Teepublic Se Paise Kaise Kamaye / टीपब्लिक से पैसे कैसे कमाए के बारे में सिखा |

यदि आपके साथी बहुत अच्छे डिज़ाइनर है लेकिन अपने डिजाइन को सेल नहीं कर पा रहे थे |

तो इस आर्टिकल Teepublic Se Paise Kaise Kamaye  की सहायता से वे तथा आप अच्छी कमाई कर सकते हैं |

प्रशन :-  क्या यह इंटरनेशनल कंपनी है ?

उत्तर :-  हां, यह इंटरनेशनल कंपनी है | इसका मुख्यालय New York मे है ।

प्रशन :- क्या  कंपनी हमें रुपए डॉलर के रूप में देती है ?

उत्तर:-  हां, क्योंकि यह इंटरनेशनल कंपनी है | इसलिए हमें डॉलर के  रूप में रुपए प्राप्त होते हैं ।

आपने अथवा आपके दोस्तों ने इस वेबसाइट से कितने रुपए कमाए आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं ।

यदि आप ओर सीखना चाहते हैं तो आप नीचे लिखे आर्टिकल पढ़ सकते हैं |

कंप्यूटर क्या है ?

सेलर कैसे बने

यू-ट्यूब से पैसे कैसे कमाए 

फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए 

 डोमेन से पैसे कैसे कमाए

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का तरीका 

 ई- बुक से पैसे कैसे कमाए

 क्यूआर कोड से पैसे कैसे कमाए

 एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए

Dream11 से पैसे कैसे कमाए 

लोगो डिजाइन से पैसे कैसे कमाए

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए

टी शर्ट डिज़ाइन से पैसे कैसे कमाये

ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए

Upstox  पर अकाउंट कैसे बनाएं

Amazon पर सेलर कैसे बने

डिजाइन  क्राउड से पैसे कैसे कमाए ?

शेयर बाजार की मूल बातें  

ट्रेडिंग के नियम

Thanks,

 

 

 

 

One thought on “Teepublic Se Paise Kaise Kamaye

Leave a Reply