Teepublic Se Paise Kaise Kamaye
इस आर्टिकल में आज आप सीखेंगे कि Teepublic Se Paise Kaise Kamaye / टीपब्लिक से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं |
यदि आप भी बहुत अच्छे डिज़ाइनर है लेकिन अपने डिजाइन को सेल नहीं कर पा रहे थे |
मैं आपके डिजाइन को बेचने में आपकी मदद करूंगा |
यदि आपको डिजाइनिंग करनी अच्छी लगती है तो आप आसानी से अच्छे अच्छे डिजाइन बनाकर बाजार में बेच सकते हैं|
इस आर्टिकल Teepublic Se Paise Kaise Kamaye की सहायता से आप अच्छी कमाई कर सकते हैं |
Teepublic से पैसे कमाने के लिए हमारा टीपब्लिक पर अकाउंट बना होना चाहिए |
Table of Contents
टी पब्लिक पर अकाउंट क्रिएट करना :–
सबसे पहले इस लिंक (LINK) पर क्लिक करो |
वेबसाइट के होम पेज पर दिखाई देने वाले क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करते हैं |
दिखाई दे रहे हैं मैंन्यू में ईमेल एड्रेस, देश का नाम जिसमें आप रहते हैं, तथा एक पासवर्ड लिखकर क्रिएट माय अकाउंट पर क्लिक करते हैं |
दिए गए ईमेल एड्रेस पर वेरिफिकेशन के लिए मैसेज आता है |
अपनी ईमेल आईडी को ओपन कर ईमेल एड्रेस को वेरीफाई करते हैं |
इस प्रकार हमारा टी पब्लिक पर अकाउंट बन जाता है |
Teepublic Per Design Upload Karna / टी पब्लिक पर डिजाइन अपलोड करना :-
teepublic.com वेबसाइट पर अकाउंट बनाने के पश्चात लॉग इन करते हैं |
लॉग इन होने के पश्चात वेबसाइट के होम पेज पर हमें अपलोड ए डिजाइन (Upload a Design) विकल्प दिखाई देता है |
अपना डिजाइन अपलोड करने के लिए इस विकल्प का चुनाव करते हैं |
अपलोड ए डिजाइन विकल्प का चुनाव करने के पश्चात हमारे सामने दो ऑप्शन दिखाई देते हैं |
सिंगल फाइल अपलोड :-
यदि हम एक डिजाइन अपलोड करना चाहते हैं तो इस ऑप्शन का चुनाव करते हैं |
मल्टी फाइल अपलोड :-
यदि हम एक से अधिक डिजाइन अपलोड करना चाहते हैं तो इस ऑप्शन का चुनाव करते हैं |
हम अधिकतम एक साथ 20 डिजाइन अपलोड कर सकते हैं |
दोनों में से हम सिंगल अपलोड फाइल पर क्लिक करते हैं |
अब एक डिजाइन को सिलेक्ट कर अपलोड करते हैं |
डिजाइन की क्वालिटी :-
अपलोड किए जाने वाले डिजाइन का न्यूनतम डाइमेंशन 1500 पिक्सेल * 1995 पिक्सेल होना चाहिए |
लेकिन यदि आप अपना डिज़ाइन सभी प्रकार के समानों पर लगाना चाहते हो तो डाइमेंशन 5000 पिक्सेल * 5500 पिक्सेल तथा इमेज कम से कम 150 dpi (DOT PER INCH) व .png होना चाहिए |
डिजाइन का टाइटल :-
दिखाई दे रहे बॉक्स में डिजाइन का टाइटल लिखते हैं |
टाइटल डिजाइन से संबंधित होना चाहिए |
डिजाइन का डिस्क्रिप्शन :-
इस बॉक्स में डिजाइन के बारे में कुछ तथ्य लिखे जाते हैं |
टैग :-
टैग , आपकी डिजाइन वाली कोई भी टीशर्ट अथवा वह वस्तु जिस पर यह डिजाइन लगाया गया है |
उसको ढूंढने में ग्राहक की मदद करता है |
आप अधिकतम 15 टैग लगा सकते हैं |
रंग निर्धारित करना :-
साइड में दिखाई दे रहे रंगों की सूची में कोई भी रंग का चुनाव करते हैं |
यह रंग उस वस्तु का होता है जिस पर आप अपना डिजाइन दिखाना चाहते हैं |
यह वस्तु कुछ भी हो सकती है जैसे टी शर्ट, कप, नोटबुक का कप, तकिए का कवर,मोबाइल बैक कवर, लैपटॉप कवर, बोतल कवर इत्यादि ।
इस आर्टिकल में आज आप सीख रहे हैं कि Teepublic Se Paise Kaise Kamaye / टीपब्लिक से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं |
डिजाइन को टीशर्ट पर दिखाना :-
हम यह भी निर्धारित कर सकते हैं की डिजाइन को टी-शर्ट पर केवल फ्रंट साइड दिखाना है अथवा बैक साइड अथवा दोनों तरफ ।
डिजाइन की सेटिंग करना :-
स्क्रीन पर दिखाई दे रहे टूल की सहायता से डिजाइन की सेटिंग करते हैं ।
पब्लिश करना :-
डायलॉग बॉक्स को सेलेक्ट कर पब्लिश बटन पर क्लिक करते हैं और अपने डिजाइन को पब्लिश करते हैं ।
पब्लिश करने के पश्चात कंपनी इसका रेट डिसाइड करती है तथा स्क्रीन पर दर्शाती है ।
एडिट स्टोर फ्रंट :-
एडिट स्टोर फ्रंट पर क्लिक कर हम अपने बारे में डिस्क्रिप्शन देते हैं ।
तथा अपने सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, टि्वटर इत्यादि के अकाउंट, का लिंक प्रदान करते हैं ।
Teepublic Se Paise Kaise Kamaye / टीपब्लिक से पैसे कैसे कमाए |
टीपब्लिक पर जितने ज्यादा आपके डिजाइन वाले प्रोडक्ट बिकेंगे उतनी ज्यादा आपको इनकम होगी ।
यह अमाउंट आपके Paypal अकाउंट पर आती है |
Paypal एक अंतरराष्ट्रीय ऐप है जहां पर आप अपना अकाउंट खोल सकते हैं |
Paypal से अमाउंट अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं |
आज हमने Teepublic Se Paise Kaise Kamaye / टीपब्लिक से पैसे कैसे कमाए के बारे में सिखा |
यदि आपके साथी बहुत अच्छे डिज़ाइनर है लेकिन अपने डिजाइन को सेल नहीं कर पा रहे थे |
तो इस आर्टिकल Teepublic Se Paise Kaise Kamaye की सहायता से वे तथा आप अच्छी कमाई कर सकते हैं |
प्रशन :- क्या यह इंटरनेशनल कंपनी है ?
उत्तर :- हां, यह इंटरनेशनल कंपनी है | इसका मुख्यालय New York मे है ।
प्रशन :- क्या कंपनी हमें रुपए डॉलर के रूप में देती है ?
उत्तर:- हां, क्योंकि यह इंटरनेशनल कंपनी है | इसलिए हमें डॉलर के रूप में रुपए प्राप्त होते हैं ।
आपने अथवा आपके दोस्तों ने इस वेबसाइट से कितने रुपए कमाए आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं ।
यदि आप ओर सीखना चाहते हैं तो आप नीचे लिखे आर्टिकल पढ़ सकते हैं |
ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का तरीका
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए
टी शर्ट डिज़ाइन से पैसे कैसे कमाये
डिजाइन क्राउड से पैसे कैसे कमाए ?
Thanks,
Hurrah,
Now I will become a rich man.