Shopify Se Paise Kaise Kamaye
आज हम सीखने वाले हैं ‘ Shopify Se Paise Kaise Kamaye ’ /‘ Shopify से पैसे कैसे कमाए ’ के बारे में |
इंटरनेट की सहायता से व्यापारी से लेकर ग्राहक तक सभी को फायदा हो रहा है |
पूर्व मे व्यापारी अपने व्यापार के लिए अपने लोकल एरिया पर निर्भर थे |
परंतु वर्तमान में बहुत सी कंपनियों के द्वारा ऐसे प्लेटफार्म उपलब्ध करवाए जा रहे हैं जिनकी सहायता से आप अपना व्यापार ऑनलाइन चला सकते हैं |
इन प्लेटफार्म की सहायता लेकर आप अपने व्यापार को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा सकते हैं |
फ्लिपकार्ट, अमेजन, पेटीएम इत्यादि ऐसे प्लेटफार्म है जो व्यापारी को ऑनलाइन व्यापार करने की सुविधा प्रदान करते हैं |
Shopify प्लेटफॉर्म भी उनमें से एक है |
यदि आप भी एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार को पूरी दुनिया में फैलाना चाहते हैं |
तो आपको आज का आर्टिकल Shopify Se Paise Kaise Kamaye / Shopify से पैसे कैसे कमाए बहुत पसंद आने वाला है |
इसके जरिए यदि आप भी पैसे कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए |
Table of Contents
Shopify.com Kya Hai :- 
यह एक ऐसी वेबसाइट है जहां पर आप अपना ऑनलाइन व्यापार कर सकते हैं |
यदि आप किसी दूसरे व्यक्ति के प्रोडक्ट को बेचना चाहें तो यह भी इस साइट पर संभव है |
ऐसे व्यापार को ड्रॉप शिपिंग व्यापार कहते हैं |
ड्रॉपशिपिंग व्यापार की सहायता से भी आप पैसे कमा सकते हैं |
Shopify Se Paise Kaise Kamaye / Shopify से पैसे कैसे कमाए :-
इसके लिए 4 उपाय मैं आपको बताने जा रहा हूं |
Shopify से पैसे कमाने के कई तरीके हैं |
आप सभी प्रकार के सामान और सेवाएं बेच सकते है जैसे की कपड़े, परामर्श, कला, और भी बहुत कुछ |
लेकिन अपना Shopify स्टोर सेट करने से पहले आपको जो पहली बात जाननी चाहिए |
वह यह है कि प्लेटफॉर्म से कमाई करने के कई अलग-अलग तरीके हैं |
एक ई कॉमर्स स्टोर शुरू करें :-
Shopify की सबसे अच्छी विशेषताओं में से एक ऑनलाइन स्टोर स्थापित करने की सुविधा प्रदान करना है |
आप लगभग कुछ भी बेच सकते हैं |
चाहे वह कुछ भी हो जो आपने बनाया है, जो कुछ आप पुनर्विक्रय कर रहे हैं, या कोई सेवा जो आप प्रदान करते हैं |
Shopify के पास आपके लिए आइटम जोड़ने, उन्हें सही करने और अपने ग्राहकों को आसानी से चेक आउट करने का एक आसान प्लेटफ़ॉर्म है |
Shopify Lite किसी ब्लॉग या वेबसाइट पर खरीदारी के विकल्प को जोड़ने के लिए आसान बनाता है |
एक ड्रॉपशीपिंग व्यवसाय स्थापित करें :-
हाल के वर्षों में ड्रॉप शिपिंग व्यापार एक ऑनलाइन बिक्री की घटना में बदल गया है |
ड्रॉपशिपिंग स्वयं इन्वेंट्री खरीदने और संग्रहीत करने के बजाय, व्यवसाय के मालिकों को अपनी साइट के माध्यम से किए गए ऑर्डर की पूर्ति और शिपिंग को आउटसोर्स करने की अनुमति देता है |
यह माल बेचने के कठिन समस्या को दूर करता है |
ड्रॉपशिपिंग की सहायता से आपको वेयरहाउस की जगह खोजने या बिना बिकी इन्वेंट्री पर पैसे खोने के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है |
Shopify के माध्यम से ड्रॉपशीपिंग व्यवसाय स्थापित करना भी आसान है |
आप ना केवल अपना उत्पाद कैटलॉग सेट कर सकते हैं बल्कि उसमे कीमतें जोड़ सकते हैं ।
अपने Shopify अकाउंट के माध्यम से अपने ड्रॉपशिपिंग पार्टनर को ऑर्डर फ़िल्टर कर सकते हैं ।
यदि आप जानना चाहते हैं कि पहली बार में ड्रॉपशिपिंग व्यवसाय कैसे शुरू किया जाए |
तो Shopify आपको आरंभ करने में मदद करने के लिए ओबेर्लो (oberlo) के साथ साझेदारी में एक सेवा भी प्रदान करता है |
Shopify एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम :-
Spotify पर पैसा कमाने के लिए आपको कुछ मामलों में कुछ भी बेचने की आवश्यकता नहीं है |
Shopify एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम आपको अपने खाते से Shopify प्लेटफॉर्म पर किए गए सफल रेफरल के लिए पैसे कमाने देता है | Shopify के प्लेटफॉर्म के लिए आप जितने अधिक विक्रेताओं को जोड़ पाएंगे, आप उतना ही अधिक कमा पाएंगे |
अपने सोशल मीडिया अकाउंट द्वारा :-
सोशल मीडिया को राजस्व स्ट्रीम में बदलना एक और बढ़िया विकल्प है |
जब आप सोच रहे हों कि Shopify से पैसे कैसे कमाए |
Intro Level Shopify Programme में सोशल सेलिंग पर विशेष ध्यान दिया गया है |
जो आपको इंस्टाग्राम और फेसबुक पोस्ट में “अभी खरीदें” लिंक जोड़ने का अधिकार देता है |
यदि आप सोशल चैनलों को राजस्व धाराओं में बदलना चाहते हैं, तो Shopify के साथ Instagram पर बिक्री करना कुछ अतिरिक्त आय प्राप्त करने का एक शानदार तरीका हो सकता है |
हम सीख रहे हैं Shopify Se Paise KaiseKamaye / Shopify से पैसे कैसे कमाए के बारे में |
shopify.com Par Account Kaise Banaye :-
इस वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाने के लिए सर्वप्रथम आप गूगल पर shopify.com वेबसाइट को सर्च करें |
सर्च करने के पश्चात आपके सामने वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने वाला पेज ओपन होगा |
रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको अपनी ईमेल आईडी डालकर स्टार्ट बटन पर क्लिक करना है |
उसके बाद आपके सामने दूसरा पेज दिखाई देता है |
यहां आपको एक पासवर्ड, अपने स्टोर का नाम तथा कुछ सामान्य जानकारियां देनी होती है |
अंत में आपको क्रिएट माय स्टोर (Create My Store) बटन पर क्लिक करना है |
यह प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
जहां आपको अपना नाम, एड्रेस मोबाइल नंबर, वेबसाइट का नाम इत्यादि जानकारी देनी होती है |
आखिर में एंटर बटन पर क्लिक करना है |
इस प्रकार हमारा shopify.com पर अकाउंट बन जाता है |
Shopify Ke Fayde :-
Shopify.com पर अपने प्रोडक्ट बेचने के निम्न फायदे है :-
अपने स्टोर को सुंदर दिखाना :-
इस वेबसाइट पर 100 से ज्यादा प्रोफेशनल थीम उपस्थित है जो आपके स्टाफ को आकर्षक बनाने में मदद करती हैं |
आप इसमें अपनी इच्छा अनुसार डोमेन नेम जोड़ सकते हैं |
आप अपने स्टोर को सुंदर दिखाने के लिए डिजाइन को भी बदल सकते हैं |
स्टोर को मैनेज करना :-
इस वेबसाइट में बहुत आसानी से अपना स्टोर मैनेज कर सकते हैं |
आप इसमें ड्रॉपशिपिंग व्यापार के लिए सेंटर को जोड़ सकते हैं |
वेबसाइट द्वारा SEO की सुविधा देना :-
इसके द्वारा बनी हुई वेबसाइट पर SEO का खर्च कम लगता है |
shopify.com वेबसाइट अपने आप में SEO फ्रेंडली होता है इसके कारण आपकी वेबसाइट गूगल सर्च में आसानी से ऊपर आ जाती है |
ग्राहकों को ऑफर देना :-
shopify.com वेबसाइट पर अपना व्यापार करने के लिए आप ग्राहकों को ऑफर प्रदान कर सकते हैं |
जैसे :- डिस्काउंट देना, कूपन ऑफर करना इत्यादि |
अपने प्रोडक्ट की डिटेल बताना :-
जो भी ग्राहक आपके स्टोर से सामान खरीदने का इच्छुक होगा वह यह चाहेगा कि उस सामान से संबंधित सभी जानकारियां उसे मिले ।
इसके लिए आप अपने प्रोडक्ट की इमेज तथा उससे संबंधित सभी जानकारियां दिखा सकते हैं |
मोबाइल ऐप द्वारा मैनेज करना :-
आप इस वेबसाइट की ऐप द्वारा भी ऑर्डर तथा स्टॉक मैनेज कर सकते हैं |
इसके लिए आपको ऐप को मोबाइल में डाउनलोड करना होगा |
उसके बाद आप अपने मोबाइल की सहायता से भी इसे मैनेज कर सकते हैं |
24/7 सहायता केंद्र :-
shopify.com पर एक्सपर्ट और सहायता केंद्र की सुविधा उपलब्ध है |
इनकी सहायता लेकर आप अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं |
यह सुविधा आपको 24 घंटे और सप्ताह के सभी दिन मिलती है |
आज आपने क्या सीखा ?
आज मैंने आपको अपना ऑनलाइन व्यापार करने के लिए एक नए प्लेटफार्म Shopify Se Paise Kaise Kamaye / Shopify से पैसे कैसे कमाए के बारे में बताया |
यदि आप भी एक व्यापारी हैं और अपना एक ऑनलाइन स्टोर खोलना चाहते हैं |
तो अपको यह आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा |
FAQ (Frequently Asked Questions) : Shopify से पैसे कैसे कमाए ?
Shopify क्या है ?
यह एक ऐसी वेबसाइट है जहां पर आप अपना ऑनलाइन व्यापार कर सकते हैं |
Shopify से पैसे कैसे कमाए ?
निचे लीखे 4 तरीकों से Shopify से पैसे कमा सकते हैं ,
एक ई कॉमर्स स्टोर शुरू करें |
एक ड्रॉपशीपिंग व्यवसाय स्थापित करें |
Shopify एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम शुरू करें |
अपने सोशल मीडिया अकाउंट द्वारा |
Shopify के क्या फायदे हैं ?
Shopify के निम्न फायदे हैं ,
अपने स्टोर को सुंदर दिखाना |
स्टोर को मैनेज करना |
वेबसाइट द्वारा SEO की सुविधा देना |
ग्राहकों को ऑफर देना |
अपने प्रोडक्ट की डिटेल बताना |
मोबाइल ऐप द्वारा मैनेज करना |
24/7 सहायता केंद्र |
स्टोर को मैनेज कैसे करते हैं ?
इस वेबसाइट में बहुत आसानी से अपना स्टोर मैनेज कर सकते हैं |
आप इसमें ड्रॉपशिपिंग व्यापार के लिए सेंटर को जोड़ सकते हैं |
Shopify एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम भी है क्या ?
हाँ , Shopify एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम भी है |
यदि आप अथवा आपके दोस्तों ने व्यापार करने के लिए एक ऑनलाइन स्टोर खोला है तो हमें जरूर बताएं |
ऐसे ही और अतिरिक्त पैसे कैसे कमाए के बारे में जानना चाहते हैं तो हमें सब्सक्राइब करना ना भूले |
ज्यादा से ज्यादा इस आर्टिकल को शेयर करें |
Sharing Is Caring
यदि आपको इस वेबसाइट पर अकाउंट बनाने संबंधी कोई समस्या आ रही है तो आप हम से कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं |
Thanks,