Share Bazaar Ki Mool Baatein - EHINDIME

Share Bazaar Ki Mool Baatein

Share Bazaar Ki Mool Baatein
आज  हम Share Bazaar Ki Mool Baatein / शेयर बाजार की मूल बातें  जानेगे | आप सभी जानते हैं कि शेयर बाजार में आपके पास शेयर होने का मतलब क्या है | फिर भी मैं आपको बता दूं की शेयर होने का मतलब किसी कंपनी में हमारा हिस्सा होना है | उदाहरण के तौर पर :- यदि आपके पास किसी कंपनी के द्वारा जारी किए गए 100 शेयरों में से आपके पास सिर्फ 1 शेयर है | इसका मतलब यह है कि कंपनी में आपकी 1% हिस्सेदारी है |
  1. बड़ा सवाल यह है कि शेयरों में निवेश कैसे करें ?
  2. शेयर बाजार में किस तरह से निवेश किया जाए ?
ANS.दोनों प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए हमें यह समझना होगा कि शेयर बाजार क्या है, भारत में शेयरों की खरीदारी कैसे की जाती है ?

आइए जानते हैं कि भारतीय इक्विटी बाजार में शेयरों की खरीदारी कैसे होती है :-

 शेयर बाजार में निवेश करने के लिए आपका एक डीमेट अकाउंट होना चाहिए | आप यह अकाउंट घर बैठकर बिना किसी निवेश के बना सकते हैं | दुनिया में बहुत ऐप उपस्थित है जिसकी सहायता से आप यह कर सकते हैं | उदाहरण :- अ‍ॅप सटॉकस (Upstox)

अ‍ॅप सटॉकस (Upstox) पर अकाउंट कैसे बनाएं ?

इसके बारे में मैंने अपनी पिछली पोस्ट में बताया है | आप वहां से पढ़ कर अपना एक अकाउंट बना सकते हैं |

स्टॉक बाजार क्या है और क्या यह शेयर बाजार से अलग है

शेयरों के खरीदारों और विक्रेताओं के लिए एक मंच पाया जाता है इसे शेयर बाजार कहते हैं | 1995 से पहले लोग ट्रेड रिंग में खड़े होकर लेन-देन किया करते थे | वर्तमान में ट्रेडिंग के लिए दलाल के कार्यालय अथवा इंटरनेट सुविधा उपलब्ध है | शेयर बाजार और स्टॉक बाजार दोनों एक ही है | आज  हम Share Bazaar Ki Mool Baatein / शेयर बाजार की मूल बातें  जानेगे |

Share Bazaar Ki Mool Baatein / शेयर बाजार की मूल बातें  :-

शेयर बाजार एक ऐसी जगह है जहां पर विभिन्न कंपनियों के शेयरों का कारोबार किया जाता है | भारत में दो प्राथमिक एक्सचेंज है | एनएसई (NSE-National Stock Exchange) बीसई (BSE – Bombay Stock Exchange) अ‍ॅप सटॉकस क्यों चुने ? अ‍ॅप सटॉकस शेयर बाजार के मूल सिद्धांतों, व्यापार करने के तरीके और सफल व्यापारिक रणनीतियों के बारे में जानकारी प्रदान करता है | शेयर बाजार के तौर-तरीकों को समझने के लिए हर उत्सुक निवेशक को मौका देता है |

प्राथमिक बाजार और द्वितीय बाजार में अंतर ?

प्राथमिक बाजार:-

जब एक कंपनी प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव(IPO) के साथ आती है इसे प्राथमिक बाजार कहा जाता है |

द्वितीय बाजार :-

एक बार शेयर सूचीबद्ध हो जाता है तो फिर द्वितीय बाजार में ट्रेडिंग शुरू हो जाती है |

शेयर बाजार में शेयरों की कीमत कैसे तय होती है?

शेयर बाजार की मूल बातें समझते हुए हमारे लिए यह अति आवश्यक है कि बाजार ही शेयरों की कीमत निर्धारित करता है | सामान्य तौर पर शेयरों का मूल्य उस समय बढ़ जाता है जब कंपनी तेजी से बढ़ रही हो |

स्टॉक सूचकांक क्या है ?

शेयर बाजार की मूल बातें ध्यान में रखते हुए यह आवश्यक है कि कंपनियां भारतीय शेयर बाजारों पर अपने शेयर सूचीबद्ध करती हैं | इनमें से कुछ शेयर को एक सूचकांक बनाने के लिए एक साथ सामूहिक कृत किया जाता है | एनएसई में 50 स्टॉक शामिल हैं | बीसई में 30 स्टॉक शामिल हैं | आज  हम Share Bazaar Ki Mool Baatein / शेयर बाजार की मूल बातें  जानेगे |

शेयर मार्केट में एक ब्रोकर की भूमिका :-

ब्रोकर का अर्थ है दलाल | यह आपकी शेयर खरीदने और बेचने में मदद करता है | दलाल को उनकी सेवाओं के लिए एक रकम दलाली के तौर पर दी जाती है ।

शेयर बाजार में शेयर कौन खरीद व बेच सकता है ?

कोई भी व्यक्ति जो सभी शर्तों को मानता है | वह शेयर बाजार में शेयर  खरीद व बेच सकता है । इसके अलावा आपके पास एक ट्रेडिंग अकाउंट होना चाहिए ।

ट्रेडिंग अकाउंट तथा डिमैट अकाउंट :-

दोनों के मध्य मामूली अंतर है |

ट्रेडिंग अकाउंट :-

इसके जरिए आप शेयर खरीदते हैं और बेचते हैं |

 डिमैट अकाउंट :-

डिमैट अकाउंट में शेयर सुरक्षित रखे जाते हैं |

सेबी (SEBI) क्या है?

सेबी अर्थात भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड | क्योंकि शेयर बाजार में जोखिम निहित होता है, ऐसे में एक बाजार नियामक की आवश्यकता होती है | इस संस्था को अधिकारिक रूप से अधिकार प्राप्त होते हैं | इसके सामान्य उद्देश्यों में निवेशकों के हितों की रक्षा करना, शेयर बाजार का विकास करना और उसकी कार्यप्रणाली को भी नियमित करना है | शेयर बाजार में कितने पैसे से निवेश करें ? निवेश करने की कोई न्यूनतम सीमा नहीं है | यदि आप 100 रुपए के बाजार मूल्य का शेयर खरीदते हैं और ऐसे में आप केवल एक शेयर खरीदते हैं तो आपको केवल 100 रुपए का निवेश करना होगा |

आज आपने क्या सीखा ?

इस प्रकार आज हमने शेयर बाजार की मूल बातों के बारे में जाना | जो कि एक सफल निवेशक बनने के लिए आवश्यक है | याद रखें :- आत्मविश्वास यह नहीं है किमैं इस ट्रेड से लाभ उठाऊंगा ’ बल्कि आत्मविश्वास होता है कियदि मैं इस ट्रेड से लाभ नहीं उठाऊंगा तो ही मुझे फर्क नहीं पड़ेगा’| –  इवान बीयाजी और अंत में याद रखिए कि ट्रेडिंग जीवन नहीं है । यह आय उत्पन्न करने का एक रोमांचक तरीका है । यदि आप इस का आनंद नहीं ले रहे या लगातार पैसे खो रहे हैं तो इसे रोके । Share Bazaar Ki Mool Baatein से संबंधित कुछ भी समझना चाहते हैं तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं | आगे हम ट्रेडिंग के महत्वपूर्ण नियमों की बात करेंगे । कंप्यूटर क्या है ? सेलर कैसे बने यू-ट्यूब से पैसे कैसे कमाए  फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए   डोमेन से पैसे कैसे कमाए ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का तरीका   ई- बुक से पैसे कैसे कमाए  क्यूआर कोड से पैसे कैसे कमाए  एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए Dream11 से पैसे कैसे कमाए  लोगो डिजाइन से पैसे कैसे कमाए फेसबुक से पैसे कैसे कमाए टी शर्ट डिज़ाइन से पैसे कैसे कमाये ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए Upstox  पर अकाउंट कैसे बनाएं Amazon पर सेलर कैसे बने डिजाइन  क्राउड से पैसे कैसे कमाए ? शेयर बाजार की मूल बातें   ट्रेडिंग के नियम For Other Information Or Article In English And Hindi Language Click  This Important Link. Thanks,

One thought on “Share Bazaar Ki Mool Baatein

Leave a Reply