SEOclerk Se Paise Kaise Kamaye | पैसे कैसे कमाएं ?
आज हम चर्चा करने वाले हैं ‘SEOclerk Se Paise Kaise Kamaye’ / ‘SEOclerk से पैसे कैसे कमाए’ के बारे में |
SEOClerks एक प्रकार का बाज़ार है जिसे मूल रूप से SEO सेवाओं के लिए डिज़ाइन किया गया है |
वर्तमान समय में ऑनलाइन पैसे कमाने का ट्रेंड लगातार बढ़ रहा है |
ऐसे बहुत से तरीके आप सभी जानते होंगे जिनकी सहायता लेकर आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं |
इनमें से कुछ निम्न है :-
ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का तरीका
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए
SEO अपनी वेबसाइट को गूगल जैसे सर्च इंजन पर रैंक करने के लिए किए गए सर्च इंजिन ऑप्टिमाइजेशन को कहते हैं |
Table of Contents
SEOclerk Kya Hai :-
यह एक प्रकार का बाजार है जहां पर लोग काम करके पैसा कमा सकते हैं |
यहां पर लोग अपनी क्षमता के अनुसार किसी भी सूची में काम कर सकते हैं |
आप जिस काम में निपुण है उस काम को सूची में से सेलेक्ट करें |
SEOclerk के संस्थापक Jordan Delozier है |
SEOclerk Par Kaam Ki Categories :-
जैसा कि मैंने बताया यहां पर आप अपने पसंदीदा काम को सिलेक्ट कर पैसे कमा सकते हैं |
इस साइट पर उपलब्ध विभिन्न कामों की सूची निम्न है :-
List Building
Affiliate Marketing
Content Writing
Programming
Web Development
Website Management
Blogging
SEOclerk Par Account Banana :-
SEOclerk से पैसे कमाने के लिए सर्वप्रथम आपको इस वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना होगा |
अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आप गूगल पर ऑफिशियल वेबसाइट के ऊपर जाए |
वेबसाइट को ओपन करने के पश्चात आपको होम पेज पर जॉइन नऊ (Join Now) बटन पर क्लिक करना है |
बटन पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलता है |
इस फार्म में आप अपना ईमेल एड्रेस, यूजरनेम, पासवर्ड भरकर अपने पसंदीदा काम की कैटेगरी को सेलेक्ट करें |
अब आपको इस वेबसाइट की टर्म एंड कंडीशन को पढ़कर सबमिट बटन पर क्लिक करना है |
अंत में आपके ईमेल एड्रेस पर वेरिफिकेशन के लिए मैसेज आता है |
आप अपने ईमेल आईडी को ओपन कर अपने ईमेल एड्रेस को वेरीफाई करें |
इस प्रकार आपका इस वेबसाइट पर अकाउंट बन जाता है |
SEOclerk Se Paise Kaise Kamaye 2021 :-
इस वेबसाइट पर अकाउंट बनने के पश्चात आपको इससे पैसे कमाने के लिए अपने अकाउंट में लॉग इन करना होगा |
आप अपने अकाउंट में जा कर जो काम आप अच्छे तरीके से कर सकते हैं उसकी कैटेगरी को चुन ले |
आप अपनी इच्छा अनुसार अपने काम के पैसे तय कर सकते हैं |
डिस्क्रिप्शन बॉक्स में अपने आप को वास्तविक रुप से प्रदर्शित करें |
जब भी कोई आप से काम लेने के लिए आएगा आपको वह काम दिए गए समय में करना होगा |
आपके द्वारा किए गए काम के बदले में आपको पैसे दिए जाते हैं |
आप जो भी काम करते हैं इमानदारी से करें क्योंकि आप से काम लेने वाला आपके लिए फीडबैक जरूर देता है |
यदि फीडबैक बहुत अच्छा होगा तो आपके पास अधिक से अधिक काम के आर्डर आएंगे |
SEOclerk Par level :-
आपके काम के अनुसार इस वेबसाइट पर आपका लेवल बढ़ता रहता है |
एक उच्च लेवल होने पर लाभकारी पुरस्कार प्राप्त होते हैं जैसे आवर्ती आदेश बनाना, कैश बैक और बहुत कुछ |
विक्रेता/खरीदार/संबद्ध (Affiliate) जो अच्छी गुणवत्ता, बेहतरीन सेवाएं प्रदान करते हैं, समय पर डिलीवरी करते हैं और इस बेहतरीन गुणवत्ता को बनाए रखते हैं |
वे स्वचालित रूप से इन स्तर की वृद्धि अर्जित करते हैं |
नोट:
यूजर के लेवल का अपग्रेड होना स्वचालित होता है |
यदि आपको अभी तक पदोन्नत नहीं किया गया है, तो कृपया यूजर के लेवल के प्रचारों के बारे में टिकट दर्ज करने से पहले कम से कम 20 मिनट प्रतीक्षा करें |
आज आप मेरे इस आर्टिकल ‘SEOclerk Se Paise Kaise Kamaye’ / ‘SEOclerk से पैसे कैसे कमाए’ मे पैसे कमाने के तरीके सीख रहे हैं |
आइए दोस्तों जानते हैं कि इस वेबसाइट पर कौन कौन से लेवल होते हैं :-
Level 1 :-
हर कोई लेवल 1 से शुरू होता है |
यह आधार स्तर होता है |
इसके लिए किसी प्रयास की आवश्यकता नहीं है |
प्रत्येक लेवल की अपनी अपनी सीमाएं हैं |
Level 1 की सीमाएं :-
लेवल 1 पर आप 125$ से अधिक के लिए सेवाएं नहीं बना सकते |
ऐसे कूपन ऑफर नहीं कर सकते जो सेवा मूल्य को $1 से कम कर दें |
लेवल 1 से पैसे निकालने की न्यूनतम सीमा 15$ है |
Level 2 :-
लेवल 2 की कुछ रिक्वायरमेंट्स होती है जो कि निम्न प्रकार है ,
आपको सभी नियमों का पालन करना होगा |
आपका ईमेल एड्रेस वेरीफाई होना चाहिए |
आपके अकाउंट के साथ मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ होना चाहिए |
आपको अपने अकाउंट में 14 दिन में एक बार लॉग इन करना होगा |
आपका अकाउंट न्यूनतम 7 दिन पुराना होना चाहिए |
Level 2 Benefits :-
आप 125$ से अधिक के लिए सेवाएं बना सकते है जिसकी कोई ऊपरी सीमा नहीं है |
आर्डर पूरा होने के पश्चात 4 दिन में आपको पेमेंट मिल जाएगी |
इस लेवल पर पैसे निकालने की न्यूनतम सीमा 10$ है |
Level 3 :-
लेवल 3 की कुछ रिक्वायरमेंट्स होती है जो कि निम्न प्रकार है,
आपको सभी नियमों का पालन करना होगा |
आपको अपने अकाउंट में 7 दिन में एक बार लॉग इन करना होगा |
आपकी पहली पूर्ण बिक्री कम से कम 60 दिन पुरानी होनी चाहिए |
Level 3 Benefits :-
ऑर्डर पूरा होने के एक दिन बाद आपको पेमेंट मिल जाएगी |
इस लेवल पर पैसे निकालने की न्यूनतम सीमा 5$ है |
Level 4 :-
लेवल 4 की कुछ रिक्वायरमेंट्स होती है जो कि निम्न प्रकार है ,
आपको एक Affiliate होना चाहिए |
आपने 100 ऑर्डर/खरीद पूरे किए हो |
Level 4 Benefits :-
आप अपनी सभी बिक्री पर 1% अतिरिक्त कमा सकते हैं | (Affiliate Sale को छोड़कर)
आप अपनी सभी Affiliate Sale पर 1% अतिरिक्त कमा सकते हैं |
Level 5 :-
लेवल 5 की कुछ रिक्वायरमेंट्स होती है जो कि निम्न प्रकार है ,
आपको एक Affiliate होना चाहिए |
आपने 250 ऑर्डर/खरीद पूरे किए हो |
Level 5 Benefits :-
आप अपनी सभी बिक्री पर 2% अतिरिक्त कमा सकते हैं | (Affiliate Sale को छोड़कर)
आप अपनी सभी Affiliate Sale पर 2% अतिरिक्त कमा सकते हैं |
Level X :-
इस समूह को SEOClerks के कर्मचारियों द्वारा मैन्युअल रूप से चुना जाता है |
लेवल X की कुछ रिक्वायरमेंट्स होती है जो कि निम्न प्रकार है,
आपको एक Affiliate होना चाहिए |
आपका एक सोशल मीडिया पर पेज होना चाहिए |
जो यह दर्शाता हो कि आप SEOclerk के साथ जुड़े हुए हैं |
Level X Benefits :-
आपको 1-3 level के सभी लाभ मिलेंगे |
आपको स्वचालित रूप से पदावनत नहीं किया जा सकता |
आज आपने क्या सीखा ?
आज आपने मेरे इस आर्टिकल ‘SEOclerk Se Paise Kaise Kamaye’ / ‘SEOclerk से पैसे कैसे कमाए’ मे पैसे कमाने के तरीके सीखे |
FAQ (Frequently Asked Questions) : SEOclerk से पैसे कैसे कमाए ?
क्या SEOclerk बिना अनुभव वालो के लिए अच्छा है ?
जी हां दोस्तों, इस वेबसाइट पर आप बिना किसी अनुभव के भी काम कर सकते हैं |
आप बस अपने काम में निपुण होने चाहिए |
अपने काम को पूरी ईमानदारी से करें जिससे आपको फायदा मिलेगा |
SEOclerk पर आप पैसे कैसे कमा सकते हैं ?
यहां पर कमाई करने के बहुत से तरीके उपलब्ध है |
इनमें से कुछ निम्न है ,
कंटेंट लिखकर
मार्केटिंग सॉफ्टवेयर का यूज कर
वर्चुअल असिस्टेंट बन कर
ब्लॉगिंग द्वारा
SEOclerk सस्ता क्यों है ?
क्योंकि कुछ ग्राहकों के पास कम बजट उपलब्ध होता है|
इसीलिए वह इस वेबसाइट पर काम के लिए आते हैं |
SEOclerk कैसे काम करता है ?
यह आपके द्वारा किए गए काम की गुणवत्ता की जांच करता है|
ग्राहकों से आपके द्वारा किए गए काम की फीडबैक लेता है |
आपके द्वारा किए गए काम के अनुसार आपका लेवल बढ़ाकर आपको पैसे देता है |
क्या इस वेबसाइट की ऐप भी उपलब्ध है ?
जी हां दोस्तों, इस वेबसाइट की एक ऐप भी उपलब्ध है |
आप चाहें तो इस वेबसाइट कि ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं |
यदि आप भी ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पढ़कर आसानी से कमा सकते हैं |
यदि आपको यह हमारा आर्टिकल बहुत पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें |
Sharing Is Caring
यदि आप पैसे कैसे कमाए से संबंधित नए-नए आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो हमें सब्सक्राइब करना ना भूलें |
आप ऐसे किसी व्यक्ति को जानते हैं जो अपने काम में निपुण है परंतु उसे काम नहीं मिल रहा तो आप उसे यह आर्टिकल जरूर बताएं |
यदि आप घर बैठकर ऑनलाइन पैसे कमा रहे हैं तो आप हमारे साथ शेयर कर सकते हैं |
आपको इस वेबसाइट से संबंधित कोई प्रॉब्लम आ रही है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं |
Thanks,