Seller Kaise Bane | सेलर कैसे बने हिन्दी में - EHINDIME

Seller Kaise Bane | सेलर कैसे बने हिन्दी में

Seller Kaise Bane

अपनी इस पोस्ट में मैं यह बताऊंगा कि आप Seller Kaise Bane |

वर्तमान परिस्थितियों में हम अपना व्यापार ऑफलाइन मोड में नहीं चला सकते |

परंतु इन विषम परिस्थितियों में भी हमें कुछ ऐसी ऐप मदद करती हैं |

जिनकी सहायता से हम अपना व्यापार आसानी से तथा बड़े स्तर पर चला सकते हैं |

ऐसे व्यापार को हमें ऑनलाइन  मोड में चलाना पड़ता है | वर्तमान में बहुत सी ऐसी ऐप है जिनकी सहायता से हम अपना ऑनलाइन व्यापार शुरू कर सकते हैं |

जैसेकि- पेटीएम (paytm), फ्लिपकार्ट (flipkart), ऐमेज़ॉन(amazon)  इत्यादि |

Paytm Par Seller Kaise Bane :-

यहां पर हम पेटीएम पर एक सेलर अकाउंट कैसे बनाएं तथा अपना ऑनलाइन व्यापार कैसे शुरू करें के बारे में चर्चा करेंगे |

पेटीएम के सेलर बनने के लिए आपको कोई निवेश नहीं करना होगा|

पेटीएम इसकी एवज में आप से कोई चार्ज नहीं लेता |

आपको  पेटीएम की ऐप या वेबसाइट पर साइन अप  करना है और अपने प्रोडक्ट या सर्विस की कैटलॉग अपलोड करनी है |

इसके बाद आप भी अपने प्रोडक्ट की  बिक्री शुरू कर सकते हैं |

तथा अपना ऑनलाइन व्यापार प्रारंभ करते हैं |

पेटीएम पर अपना व्यापार अथवा विक्रेता बनने  के लिए सर्वप्रथम हम अपने मोबाइल पर पेटीएम एप अथवा  पेटीएम की वेबसाइट https://seller.paytm.com/पर क्लिक करते हैं |

दिए गए लिंक पर क्लिक करने के पश्चात हमारे सामने  एक पेज दिखाई देता है जैसा कि नीचे दिखाएगा गया है ,

paytm par seller kaise bane

 

जैसा कि हमें पेज पर दिखाई दे रहा है-सेल ऑन पेटीएम (sell on paytm) पर क्लिक करते हैं |

यदि हमारा पेटीएम पर पूर्व  से ही अकाउंट है तो साइन इन(sign in) करते हैं | और यदि हमारा पेटीएम पर अकाउंट नहीं है तो क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करते है |

paytym seller sign in

साइन इन करने के पश्चात हमें दिखाई दे रहे पेज पर कंटिन्यू बटन पर क्लिक करते हैं |

फिर दर्शाए गए पेज पर हमें निम्न डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है |

जैसे कि कैंसिल चेक(cancel cheque), पैन कार्ड (pan card), कंपनी एड्रेस प्रूफ़ (company address proof), वेयरहाउस ऐड्रेस प्रूफ (warehouse address proof),  तथा  जीएसटी नंबर (GSTIn) |

paytym seller gstno

paytym seller_4

Pan Card Submition:-

पेज पर दिखाई  दे रहे , कंटिन्यू बटन पर क्लिक करते हैं |

तथा  नए पेज पर पहुंचते हैं | जहां पर हमें अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन सबमिट करनी होती है जैसे कि पैन कार्ड (pan card) |

पेटीएम पैन कार्ड नंबर दर्ज करते ही अपने आप बिज़नस टाइप  को  पहचान लेता है इसके पश्चात हमें प्रोसीड (PROCEED) बटन पर क्लिक करना होता है|

paytym seller proceed

इसके पश्चात हमारे सामने एक नया  पेज दिखाई देता है |

जिसमें हमें अपना नाम तथा ईमेल एड्रेस डालने के पश्चात सेंड ओटीपी (OTP) बटन पर क्लिक करना होता है |

तथा अपनी ईमेल पर प्राप्त ओटीपी (OTP) को निश्चित स्थान पर भरकर ईमेल एड्रेस  को वेरीफाई करना होता है|

paytym seller_6

ईमेल एड्रेस वेरीफाई होने के पश्चात हमारे सामने नया  पेज दिखाई देता है |

इसमें हमें  अपना पंजीकृत व्यापार का नाम तथा अपने व्यापार को किस नाम से प्रदर्शित करना चाहते हैं |

तथा अपने व्यापार का पता पिन कोड सहित भरते हैं |

अपने व्यापार की कैटेगरी का चयन करते हैं| एवं दिए गए डायलॉग बॉक्स पर क्लिक करते हैं |

तथा भरी गई जानकारी को सेव (save) करते हैं |

paytym seller_7

अपने व्यापार से संबंधित जानकारी सेव करने के पश्चात हमें अपना वेयरहाउस के पते (address) के बारे में बताना होता है |

यह अपने व्यापार के एड्रेस के समान भी हो सकता है तथा भिन्न भी |

वेयरहाउस के एड्रेस को  भरने के पश्चात हमें अपने व्यापार का जीएसटी नंबर  भरना (fill) होता है |

Seller Kaise Bane इस आर्टिकल में आपको मजा आ रहा होगा |

paytym seller_8

वेयरहाउस के एड्रेस तथा जीएसटी नंबर को करने के पश्चात सेव बटन पर क्लिक करते हैं |

तथा नेक्स्ट पेज पर पहुंचते हैं |  जिसमें हमें अपने व्यापार से संबंधित बैंक डिटेल जैसे कि बैंक का अकाउंट नंबर(BANK ACCOUNT NUMBER), बैंक का आईएफएससी कोड(IFSC CODE), तथा बैंक का पता बताना होता है|

Seller Kaise Bane के लिए  डॉक्यूमेंट अपलोड करना :-

बैंक से संबंधित जानकारी भरने के पश्चात हम अंतिम पेज पर पहुंचते हैं |

जहां पर हमें कुछ डॉक्यूमेंट अपलोड करने होते हैं |

जैसा कि पूर्व में बताया गया था यह डॉक्यूमेंट है-  कैंसिल चेक(cancel cheque), पैन कार्ड(pan card), बैंक की पासबुक, बिजनेस एड्रेस प्रूफ़ (business address proof), जीएसटी नंबर (GSTIn) |

सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करने के पश्चात हम सबमिट बटन पर क्लिक करते हैं |

इसके पश्चात हमारी ईमेल एड्रेस पर पेटीएम की तरफ से एक ईमेल भेजा जाता है |

जिसमें हमारे व्यापार को पेटीएम पर स्टार्ट करने के लिए धन्यवाद लिखा होता है |

तथा  कुछ  दिनों बाद लॉग इन (login) करने के लिए कहा जाता है |

Paytm Information Checking :-

क्योंकि हमारे द्वारा पेटीएम पर विक्रेता बनने के लिए जो जानकारियां पेटीएम को दी गई है |

Super Affiliate System

वह निश्चित तौर पर सही है , इसके लिए पेटीएम हर स्तर पर इन जानकारियों की जांच करता है |

हमारे द्वारा पेटीएम को दी गई जानकारियां सही साबित होने के पश्चात हम पेटीएम पर एक विक्रेता के रूप में कार्य कर सकते हैं |

पेटीएम के अलावा भी दुनिया में बहुत सी वेबसाइट अथवा ऐप उपस्थित हैं , जो हमें विक्रेता बनने में सहायता करती है |

यहां पर हमने पेटीएम पर अपना एक विक्रेता अकाउंट कैसे ओपन कर सकते हैं | तथा विक्रेता के रूप में कार्य कर सकते हैं, के बारे में सीखा |

मुझे आशा है कि आप सभी को यह पोस्ट समझ में आ गई होगी |

इन से संबंधित कुछ भी प्रश्न  हो तो आप  मुझे संपर्क कर सकते हैं |

मैं आपकी हर प्रकार से मदद करने के लिए तैयार हूं |

अगर कोई  बात समझ में नहीं आई हो तो आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं |

या कांटेक्ट अस  पेज में जाकर मुझसे कांटेक्ट कर सकते हैं |

मैं हर संभव मदद करने के लिए तत्पर रहता हूं |

मेरी इस वेबसाइट में मैं बिल्कुल फ्री में हर प्रकार की इंफॉर्मेशन शेयर करने के लिए तैयार हूं |

इसीलिए नि:संकोच होकर आप कोई भी प्रश्न पूछ सकते हैं|

चाहे वह छोटा हो या बड़ा मैं उसका उत्तर जरूर दूंगा |

अपनी इस पोस्ट में मैंने  यह बताया  कि आप Seller Kaise Bane |

 

कंप्यूटर क्या है ?

सेलर कैसे बने

यू-ट्यूब से पैसे कैसे कमाए 

फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए 

 डोमेन से पैसे कैसे कमाए

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का तरीका 

 ई- बुक से पैसे कैसे कमाए

 क्यूआर कोड से पैसे कैसे कमाए

 एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए

Dream11 से पैसे कैसे कमाए 

लोगो डिजाइन से पैसे कैसे कमाए

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए

टी शर्ट डिज़ाइन से पैसे कैसे कमाये

ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए

Upstox  पर अकाउंट कैसे बनाएं

Amazon पर सेलर कैसे बने

Thanks,

 

 

 

 

Leave a Reply