Seller Kaise Bane | सेलर कैसे बने हिन्दी में
अपनी इस पोस्ट में मैं यह बताऊंगा कि आप Seller Kaise Bane |
वर्तमान परिस्थितियों में हम अपना व्यापार ऑफलाइन मोड में नहीं चला सकते |
परंतु इन विषम परिस्थितियों में भी हमें कुछ ऐसी ऐप मदद करती हैं |
जिनकी सहायता से हम अपना व्यापार आसानी से तथा बड़े स्तर पर चला सकते हैं |
ऐसे व्यापार को हमें ऑनलाइन मोड में चलाना पड़ता है | वर्तमान में बहुत सी ऐसी ऐप है जिनकी सहायता से हम अपना ऑनलाइन व्यापार शुरू कर सकते हैं |
जैसेकि- पेटीएम (paytm), फ्लिपकार्ट (flipkart), ऐमेज़ॉन(amazon) इत्यादि |
Table of Contents
Paytm Par Seller Kaise Bane :-
यहां पर हम पेटीएम पर एक सेलर अकाउंट कैसे बनाएं तथा अपना ऑनलाइन व्यापार कैसे शुरू करें के बारे में चर्चा करेंगे |
पेटीएम के सेलर बनने के लिए आपको कोई निवेश नहीं करना होगा|
पेटीएम इसकी एवज में आप से कोई चार्ज नहीं लेता |
आपको पेटीएम की ऐप या वेबसाइट पर साइन अप करना है और अपने प्रोडक्ट या सर्विस की कैटलॉग अपलोड करनी है |
इसके बाद आप भी अपने प्रोडक्ट की बिक्री शुरू कर सकते हैं |
तथा अपना ऑनलाइन व्यापार प्रारंभ करते हैं |
पेटीएम पर अपना व्यापार अथवा विक्रेता बनने के लिए सर्वप्रथम हम अपने मोबाइल पर पेटीएम एप अथवा पेटीएम की वेबसाइट https://seller.paytm.com/पर क्लिक करते हैं |
दिए गए लिंक पर क्लिक करने के पश्चात हमारे सामने एक पेज दिखाई देता है जैसा कि नीचे दिखाएगा गया है ,
जैसा कि हमें पेज पर दिखाई दे रहा है-सेल ऑन पेटीएम (sell on paytm) पर क्लिक करते हैं |
यदि हमारा पेटीएम पर पूर्व से ही अकाउंट है तो साइन इन(sign in) करते हैं | और यदि हमारा पेटीएम पर अकाउंट नहीं है तो क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करते है |
साइन इन करने के पश्चात हमें दिखाई दे रहे पेज पर कंटिन्यू बटन पर क्लिक करते हैं |
फिर दर्शाए गए पेज पर हमें निम्न डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है |
जैसे कि कैंसिल चेक(cancel cheque), पैन कार्ड (pan card), कंपनी एड्रेस प्रूफ़ (company address proof), वेयरहाउस ऐड्रेस प्रूफ (warehouse address proof), तथा जीएसटी नंबर (GSTIn) |
Pan Card Submition:-
पेज पर दिखाई दे रहे , कंटिन्यू बटन पर क्लिक करते हैं |
तथा नए पेज पर पहुंचते हैं | जहां पर हमें अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन सबमिट करनी होती है जैसे कि पैन कार्ड (pan card) |
पेटीएम पैन कार्ड नंबर दर्ज करते ही अपने आप बिज़नस टाइप को पहचान लेता है इसके पश्चात हमें प्रोसीड (PROCEED) बटन पर क्लिक करना होता है|
इसके पश्चात हमारे सामने एक नया पेज दिखाई देता है |
जिसमें हमें अपना नाम तथा ईमेल एड्रेस डालने के पश्चात सेंड ओटीपी (OTP) बटन पर क्लिक करना होता है |
तथा अपनी ईमेल पर प्राप्त ओटीपी (OTP) को निश्चित स्थान पर भरकर ईमेल एड्रेस को वेरीफाई करना होता है|
ईमेल एड्रेस वेरीफाई होने के पश्चात हमारे सामने नया पेज दिखाई देता है |
इसमें हमें अपना पंजीकृत व्यापार का नाम तथा अपने व्यापार को किस नाम से प्रदर्शित करना चाहते हैं |
तथा अपने व्यापार का पता पिन कोड सहित भरते हैं |
अपने व्यापार की कैटेगरी का चयन करते हैं| एवं दिए गए डायलॉग बॉक्स पर क्लिक करते हैं |
तथा भरी गई जानकारी को सेव (save) करते हैं |
अपने व्यापार से संबंधित जानकारी सेव करने के पश्चात हमें अपना वेयरहाउस के पते (address) के बारे में बताना होता है |
यह अपने व्यापार के एड्रेस के समान भी हो सकता है तथा भिन्न भी |
वेयरहाउस के एड्रेस को भरने के पश्चात हमें अपने व्यापार का जीएसटी नंबर भरना (fill) होता है |
Seller Kaise Bane इस आर्टिकल में आपको मजा आ रहा होगा |
वेयरहाउस के एड्रेस तथा जीएसटी नंबर को करने के पश्चात सेव बटन पर क्लिक करते हैं |
तथा नेक्स्ट पेज पर पहुंचते हैं | जिसमें हमें अपने व्यापार से संबंधित बैंक डिटेल जैसे कि बैंक का अकाउंट नंबर(BANK ACCOUNT NUMBER), बैंक का आईएफएससी कोड(IFSC CODE), तथा बैंक का पता बताना होता है|
Seller Kaise Bane के लिए डॉक्यूमेंट अपलोड करना :-
बैंक से संबंधित जानकारी भरने के पश्चात हम अंतिम पेज पर पहुंचते हैं |
जहां पर हमें कुछ डॉक्यूमेंट अपलोड करने होते हैं |
जैसा कि पूर्व में बताया गया था यह डॉक्यूमेंट है- कैंसिल चेक(cancel cheque), पैन कार्ड(pan card), बैंक की पासबुक, बिजनेस एड्रेस प्रूफ़ (business address proof), जीएसटी नंबर (GSTIn) |
सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करने के पश्चात हम सबमिट बटन पर क्लिक करते हैं |
इसके पश्चात हमारी ईमेल एड्रेस पर पेटीएम की तरफ से एक ईमेल भेजा जाता है |
जिसमें हमारे व्यापार को पेटीएम पर स्टार्ट करने के लिए धन्यवाद लिखा होता है |
तथा कुछ दिनों बाद लॉग इन (login) करने के लिए कहा जाता है |
Paytm Information Checking :-
क्योंकि हमारे द्वारा पेटीएम पर विक्रेता बनने के लिए जो जानकारियां पेटीएम को दी गई है |
वह निश्चित तौर पर सही है , इसके लिए पेटीएम हर स्तर पर इन जानकारियों की जांच करता है |
हमारे द्वारा पेटीएम को दी गई जानकारियां सही साबित होने के पश्चात हम पेटीएम पर एक विक्रेता के रूप में कार्य कर सकते हैं |
पेटीएम के अलावा भी दुनिया में बहुत सी वेबसाइट अथवा ऐप उपस्थित हैं , जो हमें विक्रेता बनने में सहायता करती है |
यहां पर हमने पेटीएम पर अपना एक विक्रेता अकाउंट कैसे ओपन कर सकते हैं | तथा विक्रेता के रूप में कार्य कर सकते हैं, के बारे में सीखा |
मुझे आशा है कि आप सभी को यह पोस्ट समझ में आ गई होगी |
इन से संबंधित कुछ भी प्रश्न हो तो आप मुझे संपर्क कर सकते हैं |
मैं आपकी हर प्रकार से मदद करने के लिए तैयार हूं |
अगर कोई बात समझ में नहीं आई हो तो आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं |
या कांटेक्ट अस पेज में जाकर मुझसे कांटेक्ट कर सकते हैं |
मैं हर संभव मदद करने के लिए तत्पर रहता हूं |
मेरी इस वेबसाइट में मैं बिल्कुल फ्री में हर प्रकार की इंफॉर्मेशन शेयर करने के लिए तैयार हूं |
इसीलिए नि:संकोच होकर आप कोई भी प्रश्न पूछ सकते हैं|
चाहे वह छोटा हो या बड़ा मैं उसका उत्तर जरूर दूंगा |
अपनी इस पोस्ट में मैंने यह बताया कि आप Seller Kaise Bane |
ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का तरीका
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए
टी शर्ट डिज़ाइन से पैसे कैसे कमाये
Thanks,