QR Code Se Paise Kaise Kamaye | क्यूआर कोड से पैसे कैसे कमाए - EHINDIME

QR Code Se Paise Kaise Kamaye | क्यूआर कोड से पैसे कैसे कमाए

 इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि QR Code Se Paise Kaise Kamaye – क्यूआर कोड से पैसे कैसे कमाए |

आजकल डाटा इतना ज्यादा हो गया है कि उसको स्टोर करना तथा पढ़ना बहुत मुश्किल हो गया है|

जब हम कोई किताब पढ़ते हैं तो उसमें मैटर इतना ज्यादा होता है की किताब छोटी लगने लगती है|

एक ही किताब में ज्यादा इंफॉर्मेशन रखना मुश्किल हो गया है|

कई बार  हमारे पास थोड़ा सा स्पेस होता है और उसमें हम बहुत ज्यादा लिखना चाहते हैं|

इस समस्या के समाधान के लिए क्यू आर कोड जनरेट किया जाता है|

इस कोड में आप एक छोटी सी जगह में क्यूआर कोड की सहायता से ज्यादा इंफॉर्मेशन स्टोर कर सकते हो|

इंफॉर्मेशन स्टोर करने के लिए उस इंफॉर्मेशन  का एक क्यूआर कोड तैयार करना पड़ता है|

जो हमें बैठकर  तैयार करना पड़ता है|

इस प्रकार ऐसे लोगों की आवश्यकता रहती है जो क्यूआर कोड तैयार कर सकें|

क्यूआर कोड तैयार करके भी आप रुपए कमा सकते हो|

क्यूआर कोड जनरेटर :-

कुछ वेबसाइट के NAME नीचे लिखे हुए हैं |

जहां अकाउंट बनाकर आप किसी भी इंफॉर्मेशन का क्यू आर कोड फ्री में जनरेट कर सकेंगे और बेच सकेंगे|

  • QR TIGER

    Super Affiliate System

  • UQR.ME
  • VISUAL LEAD
  • MOBILE BAR CODE
  • FORQRCODE
  • QR ZEBRA
  • UNI TAG
  • QRSTUFF
  • GOQR.ME
  • QR CODE MONKEY
  • QR CODE GENERATOR
  • TEC-IT

 ऊपर लिखी हुई सारी वेबसाइट , मैंने व्यक्तिगत रूप से यूज नहीं की हुई है |

लेकिन लगभग सभी वेबसाइट अच्छी वेबसाइट हैं |

 आप इनकी वेबसाइट पर जाकर इनके बारे में अच्छी तरीके से जान कर और यहां अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं | 

अब ऊपर लिखी हुई पोस्ट से आपको समझ में आ गया होगा कि QR Code Se Paise Kaise Kamaye – क्यूआर कोड से पैसे कैसे कमाए जाते हैं|

अगर कोई  बात समझ में नहीं आई हो तो आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं |

या कांटेक्ट अस  पेज में जाकर मुझसे कांटेक्ट कर सकते हैं |

मैं हर संभव मदद करने के लिए तत्पर रहता हूं |

मेरी इस वेबसाइट में मैं बिल्कुल फ्री में हर प्रकार की इंफॉर्मेशन शेयर करने के लिए तैयार हूं |

इसीलिए निसंकोच होकर आप कोई भी प्रश्न पूछ सकते हैं |

चाहे वह छोटा हो या बड़ा मैं उसका आंसर जरूर दूंगा |

 

कंप्यूटर क्या है ?

सेलर कैसे बने

यू-ट्यूब से पैसे कैसे कमाए 

फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए 

 डोमेन से पैसे कैसे कमाए

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का तरीका 

 ई- बुक से पैसे कैसे कमाए

 क्यूआर कोड से पैसे कैसे कमाए

 एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए

Dream11 से पैसे कैसे कमाए 

लोगो डिजाइन से पैसे कैसे कमाए

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए

टी शर्ट डिज़ाइन से पैसे कैसे कमाये

ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए

Upstox  पर अकाउंट कैसे बनाएं

Amazon पर सेलर कैसे बने

Thanks,

Leave a Reply