Microworker Se Paise Kaise Kamaye
आज हम पैसे कैसे कमाए से संबंधित में आर्टिकल ‘Microworker Se Paise Kaise Kamaye’ / ‘Microworker से पैसे कैसे कमाए’के बारे में जानेंगे |
वर्तमान समय में पैसा कमाना बहुत आसान है आपको मेरी बात अजीब लग रही होगी परंतु यह सच है |
यदि आपके पास इंटरनेट सेवा, मोबाइल फोन और कंप्यूटर या लैपटॉप है तो आप भी घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं |
मैं आपको ऐसे ही नई वेबसाइट के बारे में बताने वाला हूं जहां पर आप घर बैठकर पैसे कमा सकते हैं |
तो चलिए दोस्तों, शुरू करते हैं हमारा आज का यह आर्टिकल Microworker से पैसे कैसे कमाए |
Table of Contents
Microworker Kya Hai :-
यह एक प्रकार की ऐसी वेबसाइट है जहां पर आप टास्क करके पैसे कमा सकते हैं |
इन टास्क करने के लिए आपको कोई भी इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं है |
यदि आप स्टूडेंट हैं या ग्रहणी है तो भी आप अपने खाली समय में दिए गए टास्क को करके पैसे कमा सकते हैं |
Microworker Par Account Banana :-
इस वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए आपको पहले इस पर अपना अकाउंट बनाना होगा |
अकाउंट बनाने के लिए गूगल पर इसकी वेबसाइट को सर्च कर ओपन करें |
ओपन करने के पश्चात वेबसाइट के होम पेज पर दिखाई दे रहे साइन अप बटन पर क्लिक करें |
आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा, जिसमें आप अपने से संबंधित सामान्य जानकारियां भर दे |
अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करें |
E-mail Id Verification :-
इसके बाद आपके ईमेल आईडी पर एक्टिवेशन लिंक आएगा |
अपनी ईमेल आईडी को ओपन कर लिंक पर क्लिक करके अपने अकाउंट को वेरीफाई करें |
इस प्रकार आपका इस वेबसाइट पर अकाउंट बन जाता है |
Mobile Verification :-
अकाउंट बनने के पश्चात आप इसमें Login करें |
लॉगइन करने के बाद आपसे मोबाइल नंबर का वेरिफिकेशन करवाया जाएगा |
Microworker Test :-
इस वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए आपको इस पर एक टेस्ट देना होता है |
इसमें आपसे कुछ प्रश्न पूछे जाते हैं जिनका आपको सही जवाब देना होता है |
इसके लिए आपको पाठ्य सामग्री दी जाती है जिसे पढ़कर आप यह टेस्ट आसानी से दे सकते हैं |
हम सीख रहे हैं ‘Microworker Se Paise Kaise Kamaye’ / ‘Microworker से पैसे कैसे कमाए’ के बारे में |
Microwoker Task :-
इस वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ टास्क कंप्लीट करने होते हैं |
टास्क कंप्लीट करने के लिए आपको वेबसाइट के होम पेज पर दिखाई दे रहे हैं जॉब ऑप्शन पर क्लिक करना है |
क्लिक करने के पश्चात आपके सामने बहुत सारे टास्क दिखाई देंगे |
आप जो भी चाहे उसी टास्क का चुनाव कर सकते हैं |
प्रत्येक टास्क को कंप्लीट करने के लिए आपको निर्धारित समय दिया जाएगा |
टास्क कंप्लीट होने पर पेमेंट आपके अकाउंट में ऐड कर दी जाएगी |
Microworker Se Paise Kaise Milenge :-
टास्क कंप्लीट होने पर पैसे आपके अकाउंट में ऐड कर दिए जाते हैं |
यदि आप उन पैसों निकलवाना चाहते हैं तो उसके लिए निम्न शर्तें हैं :-
न्यूनतम राशि 9$ होनी चाहिए इसके अलावा आपको कुछ शुल्क का भुगतान भी करना होगा |
Skrill/Dwolla – 6.50%, Paypal – 7.50%, Transpay के माध्यम से स्थानीय निधि स्थानांतरण – गैरUSD हस्तांतरण के लिए 3%+1$ USD हस्तांतरण के लिए 3$ |
FAQ (Frequently Asked Questions) : Microworker Se Paise Kaise Kamaye ?
Microworkerटास्क का टाइम आउट हो जाए तो क्या करें ?
यदि आप किसी टास्क कर रहे हैं और आपका टाइम आउट हो जाता है तो उस स्थिति में आप टास्क को दोबारा से शुरू करें |
Microworker से पैसे कौन सी ऐप में मिलते हैं ?
इस वेबसाइट से आपने जो पैसे कमाए हैं उन्हें प्राप्त करने के लिए आपके पास अपना Paypal,Skrill,Payoneer में अकाउंट होना चाहिए |
Microworker Kya Hai ?
दुनिया भर के श्रमिकों औरनियोक्ताओं को जोड़ने वाला
यह एक अंतरराष्ट्रीय प्लेटफार्म है |
जो टास्क श्रमिकों को दिए जाते हैं वे लोग इसे आसानी से घर बैठकर कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं |
क्या इस वेबसाइट की ऐप भी उपस्थित है ?
जी हां दोस्तों, इस वेबसाइट की ऐप भी उपस्थित है |
जिसे आप आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं |
आज आपने क्या सीखा ?
घर बैठकर पैसे कमाने के लिए मददगार साबित होने वाली एक नई वेबसाइट Microworkerके बारे में जाना |
‘Microworker Se Paise Kaise Kamaye’ / ‘Microworker से पैसे कैसे कमाए’ आर्टिकल आपको बहुत पसंद आया होगा |
यदि आपके पास भी पूरे दिन में कुछ खाली समय है तो आप भी घर बैठकर आसानी से पैसे कमा सकते हैं |
यदि आप ऐसी किसी वेबसाइट के बारे में जानते हैं जो आपको पैसे कमाने में मदद करती है तो उसके बारे में हमें जरूर बताएं |
पैसे कैसे कमाए से संबंधित आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें सब्सक्राइब करना ना भूले |
Subscribe It !
आप अपने दोस्तों के साथ इस वेबसाइट का मूल्यांकन शेयर कर सकते हैं |
यदि आपको इससे संबंधित कोई समस्या आ रही है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं |
Thanks,