Google AdSense Se Paise Kaise Kamaye - EHINDIME

Google AdSense Se Paise Kaise Kamaye

Google AdSense Se Paise Kaise Kamaye

आज हम सीख रहे हैं Google AdSense Se Paise Kaise Kamaye /  गूगल ऐडसेंस से पैसे कैसे कमाए  के बारे में |

गूगल ऐडसेंस, गूगल का बेहतरीन फ्री प्रोग्राम है |

इसकी सहायता से करोड़ों लोग घर से लाखों रुपए कमा रहे हैं |

गूगल ऐडसेंस एक ऐसा प्रोग्राम है जिसकी सहायता से आप ब्लॉगर अथवा अन्य प्लेटफार्म से पैसा कमा सकते हैं |

यह एक ऐड नेटवर्क है |

जो अपने ऐड के लिए सबसे ज्यादा पैसे देता है |

यदि आप भी घर बैठकर लाखों रुपए कमाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल Google AdSense Se Paise Kaise Kamaye

अच्छे से पढ़ें |

Google AdSense क्या है ?

गूगल ऐडसेंस एक प्रकार का विज्ञापन देने वाला प्रोग्राम है |

यह आपकी वेबसाइट पर अपने आप विज्ञापन दिखाता है |

जिस प्रकार टीवी चैनल पर विज्ञापन दिया जाता है उसी प्रकार इंटरनेट की दुनिया में गूगल ऐडसेंस अपने विज्ञापन देने वाले का विज्ञापन दिखाता है |

जब आपके वेबसाइट के विजिटर उन ऐड् पर क्लिक करते हैं तब आपको गूगल से पैसे मिलते हैं ।

Google AdSense Se Lakho Kaise Kamaye :-

 गूगल ऐडसेंस से लाखों रुपए कमाना आसान नहीं है परंतु असंभव नहीं |

यदि आप हार्ड वर्क और स्मार्ट वर्क दोनों साथ-साथ करते हैं तो आप भी गूगल ऐडसेंस से पैसे कमा सकते हैं |

Google AdSense Se Paise Kamane  के तरीके :-

 गूगल ऐडसेंस से पैसे कमाने के निम्न तरीके हैं :-

  1. ब्लॉग
  2. यूट्यूब
  3. मोबाइल ऐप

सर्वप्रथम ब्लॉग / वेबसाइट पर गूगल ऐडसेंस से पैसे कैसे कमाए के बारे में सीखेंगे ।

Google AdSense से ब्लॉग / वेबसाइट  की सहायता से लाखों रुपये कैसे कमाये :-

वेबसाइट पर गूगल ऐडसेंस से पैसे कमाने के लिए आपको   तीन चीजों की आवश्यकता है |

  1. ब्लॉग़
  2. गूगल ऐडसेंस अकाउंट
  3. विजिटर

 ब्लॉग / वेबसाइट :-

यदि आपके पास ब्लॉग अथवा वेबसाइट नहीं है अथवा आपको यह नहीं पता यह कैसे बनाएं तो मेरी पिछली पोस्ट पढ़ सकते हैं |

एक वेबसाइट / एक ब्लॉग कैसे बनाये ?

यदि आप ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए के बारे में पढ़ना चाहते हैं तो  मेरा पिछला आर्टिकल Blogging से पैसे कमाने का तरीका  के बारे में पढ़ सकते हैं |

इसी में मैंने ब्लॉग कैसे बनाएं के बारे में बताया है |

 Google AdSense Account (गूगल ऐडसेंस अकाउंट) :- 

ऐडसेंस अकाउंट पाने के लिए आपको अपनी ब्लॉग पर आर्टिकल डालने होंगे |

जैसे-जैसे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आता है आप ऐडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं |

 Google AdSense अकाउंट के लिए अप्लाई करना :-

अपना एक गूगल ऐडसेंस अकाउंट बनाएं |

यदि आपको गूगल ऐडसेंस अकाउंट नहीं बनाना आता |

इसके लिए आप मेरा पिछला आर्टिकल गूगल ऐडसेंस अकाउंट कैसे बनाएं  के बारे में पढ़ सकते हैं |

यहां हम सीख रहे हैं Google AdSense Se Paise Kaise Kamaye /  गूगल ऐडसेंस से पैसे कैसे कमाए  के बारे में |

Google AdSense से ब्लॉग को अप्रूव करवाना :-

गूगल ऐडसेंस अकाउंट बनाने के पश्चात अपने ब्लॉग को गूगल ऐडसेंस से अप्रूव करें |

Google AdSense से पैसे प्राप्त करना :-

गूगल ऐडसेंस अकाउंट में 100$ होने के पश्चात अपने पैसे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं |

Super Affiliate System

 Google AdSense से यूट्यूब की सहायता से रुपये कैसे कमाये  :-

 गूगल ऐडसेंस केवल ब्लॉग बनाकर ही नहीं बल्कि अन्य तरीके से भी कमाई कर सकते हैं ।

यू-ट्यूब से पैसे कैसे कमाए 

यूट्यूब चैनल बनाकर :-

यूट्यूब के द्वारा गूगल ऐडसेंस से पैसे कमाने के लिए आपका एक यूट्यूब चैनल होना चाहिए |

उसका एक यूनिक और  छोटा नाम रखें |

यूट्यूब वीडियो बनाएं तथा अपने चैनल पर अपलोड करें |

टाइटल, टैग तथा डिस्क्रिप्शन में कीवर्ड्स का इस्तेमाल करें |

अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो को सोशल मीडिया पर प्रमोट करें |

यूट्यूब चैनल के 1000 सब्सक्राइबर्स पूर्ण करें |

चैनल को गूगल ऐडसेंस से जोड़ें |

जैसे ही आपका यूट्यूब चैनल गूगल से मोनेटाइज इनेबल हो जाएगा आपके यूट्यूब चैनल पर भी विज्ञापन आने लगेंगे |

इस प्रकार गूगल ऐडसेंस की मदद से यूट्यूब से पैसा कमा सकते हैं |

 Google AdSense से मोबाइल ऐप बनाकर करोड़ रुपये कैसे कमाये :-

यदि आप एक अच्छे सॉफ्टवेयर के ज्ञाता है तो आप एक एंड्राइड ऐप बना सकते हैं |

एंड्राइड ऐप बनाने के पश्चात इसे गूगल प्ले स्टोर पर अपलोड करते हैं |

यदि आपकी एंड्राइड ऐप को डाउनलोड करने वालों की संख्या बढ़ती है  तब आप एडमॉब (Admob) द्वारा अपनी एंड्राइड ऐप पर विज्ञापन दिखाकर पैसे कमा सकते हैं |

जब यूजर ऐड पर क्लिक करते हैं तब आपको सीपीसी (CPC) के अनुसार कमाई होती है |

प्रश्न :-  सीपीसी (CPC) क्या है ?

उत्तर :-  इसका मतलब है कॉस्ट पर क्लिक (Cost Per Click) .

प्रश्न :- क्या सीपीसी हमारे लिए उपयोगी है ?

उत्तर :-  जी हां,  गूगल ऐडसेंस से हमारी कमाई सीपीसी पर निर्भर करती है |

Google AdSense से कितने पैसे कमाए जा सकते हैं :-

 आप अपने वेबसाइट पर जितना ट्रैफिक लाने में सक्षम होंगे उतने ही पैसे कमा सकेंगे |

उदाहरण :-

यदि आपको 1 क्लिक करने पर 0.10$ मिलते हैं तो आपका CPC 0.10$ है |

50$ प्रतिदिन कमाने के लिए आपको 500 क्लिक चाहिए |

वैसे यह कोई निश्चित नहीं है |

जैसे आप ब्लॉगिंग करना शुरू करेंगे आप यह आंकड़े बदल कर और भी कमाई कर सकते हैं |

Google AdSense  के काम करने का तरीका :-

गूगल ऐडसेंस  तीन चरणों में काम करता है

  1. आप अपनी साइट पर विज्ञापन कोड पेस्ट कर तथा विज्ञापन को दिखाने की जगह का चुनाव कर विज्ञापन स्पेस उपलब्ध करवाते हैं |
  2. विज्ञापन देने वाले आपके विज्ञापन स्पेस में अपने विज्ञापन दिखाने के लिए रियल टाइम नीलामी में बोली लगाते हैं । सबसे ज्यादा कीमत चुकाने वाले विज्ञापन आपकी साइट पर दिखाए जाते हैं ।
  3. इससे आपकी कमाई होती है ।

आज आपने क्या सीखा ?

आज हमने Google AdSense Se Paise Kaise Kamaye के बारे में सीखा |

यदि आप भी Google AdSense Se Paise कमाकर फन करना चाहते हैं तो आपके लिए यह आर्टिकल बहुत मददगार साबित होगा |

यदि आप ओर सीखना चाहते हैं तो आप नीचे लिखे आर्टिकल पढ़ सकते हैं |

कंप्यूटर क्या है ?

सेलर कैसे बने

यू-ट्यूब से पैसे कैसे कमाए 

फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए 

 डोमेन से पैसे कैसे कमाए

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का तरीका 

 ई- बुक से पैसे कैसे कमाए

 क्यूआर कोड से पैसे कैसे कमाए

 एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए

Dream11 से पैसे कैसे कमाए 

लोगो डिजाइन से पैसे कैसे कमाए

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए

टी शर्ट डिज़ाइन से पैसे कैसे कमाये

ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए

Upstox  पर अकाउंट कैसे बनाएं

Amazon पर सेलर कैसे बने

डिजाइन  क्राउड से पैसे कैसे कमाए ?

शेयर बाजार की मूल बातें  

ट्रेडिंग के नियम

Thanks,

 

 

Leave a Reply