Freelancing Se Paise Kaise Kamaye | Secure Ways
Freelancing Se Paise Kaise Kamaye के बारे में आज हम इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे |
फ्रीलांसिंग की सहायता से भी बिना कोई खर्च किए आप आसानी से रुपए कमा सकते हैं |
अब आप पूछोगे फ्रीलांसिंग क्या होती है ?
Table of Contents
फ्रीलांसिंग क्या है :-
जब भी कोई व्यक्ति अपनी नॉलेज को किसी वेबसाइट पर रखकर किसी दूसरे व्यक्ति को सेवा प्रदान करता है तो उसे फ्रीलांसिंग कहा जाता है |
Freelancing Websites :-
निम्नलिखित प्रकार की कुछ फ्रीलांसिंग वेबसाइट हैं | जो हमें फ्रीलांसिंग का कार्य उपलब्ध करवाती हैं |
- FREELANCER
- FIVERR
- UPWORK
- PEOPLEPERHOUR
- WORKNHIRE
- GURU
- TOPTAL
- IWRITER
- IFREELANCED
Freelancer Par Account Kaise Banaye :-
वेबसाइट में अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले हमें उस वेबसाइट के होम पेज पर जाना पड़ता है |
जैसे आप अगर freelancing.com पर एज ए फ्रीलांसर काम करना चाहते हैं तो सबसे पहले यह वेबसाइट खोल कर वहां अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा |
अकाउंट बनाने में ज्यादा कोई परेशानी नहीं होती |
आपके बारे में सारी इनफार्मेशन स्टेप बाय स्टेप पूछी जाती है |
और आपको सही-सही यह इंफॉर्मेशन देनी होती है |
इसीमें आगे आपसे पूछा जाता है कि आप यहां किस प्रकार का कार्य करना चाहते हैं तो आपको उस से रिलेटेड जो भी कैटेगरी है |
वह सेलेक्ट करनी होती है | लास्ट में आपका BANK अकाउंट का सेटअप किया जाता है |
जहां आपको पैसे लेने हैं , वहां आप अपने बैंक की डिटेल फील करते हैं |
इस प्रकार आपका अकाउंट बन कर तैयार हो जाता है |
Freelancer :-
जो व्यक्ति ऊपर लिखी हुई वेबसाइट के अंदर अकाउंट बनाकर वहां अपना रजिस्ट्रेशन करा लेता है |
अब वह व्यक्ति फ्रीलांसर कहलाता है |
Freelancer Login :-
इन वेबसाइट में अकाउंट बनाने के बाद आपके पास एक यूजरनेम व पासवर्ड होता है |
जब भी कभी आपको यहां काम करना होता है तो वेबसाइट के होम पेज पर जाना होता है |
यहां आपको एक लॉगइन नाम का ऑप्शन मिलता है |
इस पर क्लिक करके आप लोग इन पेज पर पहुंच जाते हो |
वहां आपसे यूजरनेम और पासवर्ड पूछा जाता है |
यह दोनों जानकारियां फिल करके जब आप लोगइन पर क्लिक करते हो तो आप इस वेबसाइट में लॉगिन कर जाते हो |
अब आप इस एनवायरनमेंट में सारा काम कर सकते हो |
इस पूरी प्रोसेस को लॉगइन करना कहा जाता है |
काम पूरा करने के बाद उसी पेज पर 1 लोगआउट का ऑप्शन मिल जाता है |
उस पर क्लिक करके आप अपने अकाउंट से बाहर आ सकते हैं |
इस प्रकार लोगआउट करने से आपके अकाउंट का मिस यूज नहीं होता है |
Freelancer Jobs :-
अब इस वेबसाइट में एक ऐसा पेज होता है , जहां बहुत से कार्य दिए होते हैं |
उनमें से जो कार्य आपको अच्छा लगे व करना हो |
उससे संबंधित ईमेल दी होती है |
वहां आप डायरेक्ट संपर्क कर सकते हैं |
यदि वह कार्य आपको मिल जाता है तो उसे अच्छी तरीके से करके आप सबमिट करवा सकते हैं और पेमेंट अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकते हैं |
आजकल कंपटीशन बहुत ज्यादा होने की वजह से इन वेबसाइट पर काम ढूंढना बहुत मुश्किल होता है |
इसीलिए आपको कुछ कीवर्ड रिसर्च करना पड़ता है |
यदि आपका कीवर्ड सही तरीके से काम कर जाता है |
तो आपको आसानी से काम मिल जाता है |
इन वेबसाइट की सहायता से आप बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं आसानी से |
How To Work Freelance In Home In Hindi :-
यह फ्रीलांसिंग का काम आप घर पर बैठकर भी आसानी से कर सकते हैं |
घर पर बैठकर करने के लिए आपको निम्नलिखित चीजों की आवश्यकता होती है|
- एक लैपटॉप या पीसी
- इंटरनेट का कनेक्शन
- आपका अनमोल समय
यदि आपके पास यह तीनों चीजें हैं , तो आसानी से घर पर बैठकर आप का काम कर सकते हैं |
यह काम करने के लिए आपको बाहर जाने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है |
इसीलिए कहा जाता है कि यह कार्य सबसे अच्छा है , यदि आपको नॉलेज है तो |
फ्रीलांसिंग में हम घंटे के हिसाब से अपनी सेवा के चार्ज ले सकते हैं |
कस्टमर के पूरे कार्य को देखकर एक साथ हम पूरी राशि तय करके भी उस से ले सकते हैं |
आज हमने इस पोस्ट में विस्तार से जाना कि किस प्रकार से हम Freelancing Se Paise Kaise Kamaye .
अगर कोई बात समझ में नहीं आई हो तो आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं |
या कांटेक्ट अस पेज में जाकर मुझसे कांटेक्ट कर सकते हैं |
मैं हर संभव मदद करने के लिए तत्पर रहता हूं |
मेरी इस वेबसाइट में मैं बिल्कुल फ्री में हर प्रकार की इंफॉर्मेशन शेयर करने के लिए तैयार हूं |
इसीलिए निसंकोच होकर आप कोई भी प्रश्न पूछ सकते हैं |
चाहे वह छोटा हो या बड़ा मैं उसका आंसर जरूर दूंगा |
ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का तरीका
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए
टी शर्ट डिज़ाइन से पैसे कैसे कमाये
Thanks,