Flippa Se Paise Kaise Kamaye
आज हम सीखने जा रहे हैं पैसे कमाने से संबंधित एक नए विषय ‘ Flippa Se Paise Kaise Kamaye ’ / ‘ Flippa से पैसे कैसे कमाए ’ के बारे में |
यदि आप टेक्नोलॉजी के बारे में अच्छा ज्ञान रखते हैं तो आप उच्च तकनीक का यूज करके पैसे कमा सकते हैं |
आप अपने ज्ञान की सहायता से नए ऐप को डिजाइन कर सकते हैं |
यह वेबसाइट ऐसे ही बनी हुई नई ऐप, वेबसाइट और डोमेन को खरीदने व बेचने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाती है |
यदि आप भी डोमेन, मोबाइल ऐप, वेबसाइट तथा इनसे संबंधित कोई नए टूल और एप्लीकेशन खरीदना अथवा बेचना चाहते हैं तो आज का हमारा यह आर्टिकल ध्यान से और पूरा पढ़ें |
Table of Contents
Flippa Kya Hai :-
जैसा कि मैंने पहले बताया यह एक प्रकार का ऑनलाइन व्यापार करने के लिए प्लेटफार्म है |
जहां पर हम कोई वेबसाइट, डोमेन और ऐप को खरीद व बेच सकते हैं |
यदि आप एक वेबसाइट बनाने में निपुण है तो आप अपने द्वारा बनाई गई वेबसाइट को यहां पर बेच सकते हैं |
जो लोग ब्लॉगर हैं वे लोग डोमेन, वेबसाइट क्या है, के बारे में जानते हैं |
जिन लोगों को इसके बारे में नहीं पता तो Flippa से पैसे कमाने से पहले आपको इनके बारे में जानना जरूरी है |
Domain Kya Hai :-
जब भी कोई आप वेबसाइट को गूगल पर ओपन करें तो आपको एक एड्रेस दिखाई देता है |
डोमेन नेम एक या एक से अधिक आईपी एड्रेस की पहचान करवाता है |
डोमेन नेम मे .com, .net, .org, .in, .edu इत्यादि को छोड़कर 63 से ज्यादा वर्ण नहीं हो सकते |
उदाहरण के तौर पर https://ehindime.com इस वेबसाइट के एड्रेस में ,
https:// प्रोटोकॉल है |
ehindime सब्डोमेन है |
.com डोमेन है |
Website Kya Hai :-
वेबसाइट वर्ल्ड वाइड वेब पेजो का एक समूह होता है, जिसमें एक दूसरे के हाइपरलिंक उपस्थित होते हैं |
जो किसी व्यक्ति, संगठन, शैक्षणिक संस्थान अथवा सरकार द्वारा ऑनलाइन उपलब्ध करवाए जाते हैं |
Flippa Par Account Kaise Banaye :-
इस वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको इस पर अपना अकाउंट बनाना होगा |
अकाउंट बनाने के लिए सर्वप्रथम गूगल इसकी वेबसाइट को सर्च कर ओपन करें |
ओपन करने के पश्चात वेबसाइट के होम पेज पर दिखाई दे रहे साइन बटन पर क्लिक करें |
आपके सामने एक फार्म ओपन होगा जिसमें आपको यूजरनेम, ईमेल एड्रेस तथा एक पासवर्ड भरना होगा |
आपके ईमेल एड्रेस पर वेरिफिकेशन के लिए मैसेज आएगा |
आप अपनी ईमेल आईडी को ओपन करके उसे वेरीफाई करें |
अंत में आप से आपका फोन नंबर का वेरिफिकेशन कराया जाएगा |
इस प्रकार आपका इस वेबसाइट पर अकाउंट बन जाता है |
Flippa Se Paise Kaise Kamaye :-
इस वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए पहले आपको कुछ इन्वेस्टमेंट करनी होगी |
आपके पास उच्च क्वालिटी के डोमेन होने चाहिए |
इन डोमेन को आप इस वेबसाइट पर बेच कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं |
Flippa Par Sell Kaise Kare :-
इस वेबसाइट पर मोबाइल ऐप, डोमेन और वेबसाइट सेल करने के लिए सबसे पहले आपको अपने अकाउंट में लॉगिन करना होगा |
उसके पश्चात दिखाई दे रहे सेल बटन पर क्लिक करना होगा |
आप जिस चीज को बेचना चाहते हैं, मोबाइल ऐप, डोमेन और वेबसाइट, उसका चुनाव करें |
यदि आप वेबसाइट बेचना चाहते हैं तो यह कम से कम 1 साल पुरानी होनी चाहिए |
यहां पर आप अपनी नई वेबसाइट को भी बेच सकते हैं |
जो भी चीज आप बेचना चाहते हैं उस पर क्लिक करने के पश्चात आपको उससे संबंधित सभी जानकारियां देनी होगी |
Sell करने के तरीके :-
इस वेबसाइट पर आप अपनी वेबसाइट,डोमेन और मोबाइल ऐप 2 तरीकों से बेच सकते हैं |
Auction :-
आप अपनी वेबसाइट,डोमेन और मोबाइल ऐप को बेचने के लिए इनकी नीलामी कर सकते हैं |
इस प्रक्रिया से आपको ज्यादा पैसे कमाने के चांसेस रहते हैं |
Free Now :-
आप अपनी वेबसाइट,डोमेन और मोबाइल ऐप को बेचने के लिए आपको इच्छुक खरीदारों का इंतजार करना होगा |
यहां पर आपके वेबसाइट,डोमेन और मोबाइल ऐप के बिकने की संभावनाएं कम रहती है |
FAQ (Frequently Asked Questions) : Flippa Se Paise Kaise Kamaye ?
Flippa क्या है और यह कैसे कार्य करता है ?
एक प्रकार के ऑनलाइन बाजार की तरह कार्य करता है जो कि डिजिटल संपत्तियों को खरीदने में बेचने में आपकी मदद करता है |
Flippa पर बेचने के लिए फीस कितनी है ?
एक अच्छी सेल के लिए Flippa 15$/ प्रतिमाह फीस चार्ज के रूप में लेता है |
Flippa से पैसे कैसे मिलते हैं ?
हर कोई वेबसाइट पैसे लेने-देने के लिए एक प्लेटफार्म का यूज करती है |
यह वेबसाइट Paypalऔर Escrow प्लेटफॉर्म का यूज करती है |
आज आपने क्या सीखा ?
आज आपने वेबसाइट,डोमेन और मोबाइल ऐप को बेचने वाली वेबसाइट Flippa के बारे में जाना |
‘Flippa Se Paise Kaise Kamaye’ / ‘Flippa से पैसे कैसे कमाए’आर्टिकल बहुत पसंद आया तो इसे शेयर करना ना भूले |
Sharing Is Caring
यदि आप भी सॉफ्टवेयर के अच्छे ज्ञाता है तो अपनी ऐप बना कर इस पर बेच सकते हैं |
ऐसे ही पैसे कैसे कमाए से संबंधित विषय के बारे में नए-नए आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें सब्सक्राइब करना ना भूलें |
यदि आपको इस वेबसाइट से संबंधित कोई समस्या आ रही है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं |
Thanks,
Gazb sir
Now I can sell my website and domain.
Very excited for reading your new article