Dream11 Se Paise Kaise Kamaye | पैसे कैसे कमाए
आप अपने आप से पूछो कि Dream11 Se Paise Kaise Kamaye अथवा
Dream11 से पैसे कैसे बनाएं? यू तो सभी गेम मनोरंजन करने के लिए खेले जाते हैं |
परंतु आजकल गेम खेलने के साथ-साथ कुछ पैसे भी कमा लिया जाए तो गेम खेलना कौन पसंद नहीं करेगा |
आज इस पोस्ट में ऐसे ही एक गेम के बारे में चर्चा करेंगे जो आजकल बहुत मशहूर है |
इस गेम को खेल कर ना केवल आप पैसे कमा सकते हैं बल्कि अपना मनोरंजन भी कर सकते हैं |
इस गेम का नाम Dream11 से पैसे कैसे कमाए है |
जैसा कि आप जानते हैं कि भारत में किसी भी कोने में क्रिकेट सबसे पसंदीदा खेला जाने वाला गेम है |
चाहे शहर हो अथवा कोई गांव, गली, मोहल्ला सभी कोने में क्रिकेट खेला जाता है |
Dream11 पर भी आप बिना कुछ किए क्रिकेट खेल सकते हैं तथा पैसे कमाए जा सकते हैं |
यदि आप भी Dream11 पर अपना पसंदीदा गेम खेलना चाहते हैं और पैसे कमाना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िए |
पैसा कमाने से पहले आपको Dream11 के बारे में पता होना चाहिए |
अतः अब सर्वप्रथम Dream11 क्या करें, के बारे में पढ़ते हैं |
Table of Contents
Dream11 क्या है?
Dream11 एक गेम खेलने के लिए हमें प्लेटफार्म प्रदान करता है |
इसकी सहायता से हम अपना पसंदीदा गेम जैसे क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल इत्यादि खेल सकते हैं |
Dream11 पर गेम खेलने के लिए सर्वप्रथम हमें इसे अपने मोबाइल पर डाउनलोड करना होता है |
Dream11 कैसे डाउनलोड करें?
यदि आपको Dream11 पर अपना पसंदीदा गेम खेलना है |
लेकिन आपको यह नहीं पता कि इसे कहां से डाउनलोड करें? तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल में उपस्थित प्लेस्टोर पर जाना होगा तथा वहां से Dream11 ऐप को डाउनलोड करना होगा |
परंतु यहां ध्यान रखने योग्य बात यह है कि यदि हमारा मोबाइल आईफोन है तभी हम Dream11 एप को सीधे डाउनलोड कर सकते हैं |
यदि हमारा मोबाइल एंड्राइड है तो हमें Dream11 पर पैसे कमाने के लिए इसकी वेबसाइट Dream11 डॉट कॉम (Dream11.Com) पर जाना होगा |
Dream11.com पर क्लिक कर
Dream11.com पर क्लिक कर इसकी वेबसाइट पर पहुंच कर वहां से डाउनलोड कर सकते हैं |
Dream11 पर रजिस्टर कैसे करें?
डाउनलोड करने के पश्चात हमें यहां पर दो ऑप्शन दिखाई देते हैं |
पहला लॉग इन करने का तथा दूसरा रजिस्टर करने का |
यदि आप इसमें डायरेक्ट रजिस्टर करते हैं , तो आपको अमाउंट लोड करना पड़ेगा |
यदि आप किसी रेफरल कोड से जाएंगे तो आपको प्रथम बार यूज करने पर 100 पॉइंट्स गेम खेलने के लिए मिलते हैं |
इसलिए हमेशा किसी रेफरल कोड का ही इस्तेमाल करना चाहिए |
अब आप दिए गए रेफरल कोड पर क्लिक करेंगे तथा आपके सामने एक रजिस्टर फॉर्म दिखाई देता है |
जिसने हमने इनविटेशन कोड भरना होता है | अपना मोबाइल नंबर एवं ईमेल एड्रेस फिल् कर एक पासवर्ड चुनते हैं |
रजिस्टर करने के पश्चात लॉगइन बटन पर क्लिक करते हैं |
आज हम सीख रहें हैं कि Dream11 Se Paise Kaise Kamaye जातें हैं |
Dream11 पर अपना गेम का चयन करना :-
लॉगइन होने के पश्चात हमें मोबाइल की स्क्रीन पर विभिन्न तरह के गेम दिखाई देते हैं |
इनमें से जो गेम हम खेलना चाहते हैं अथवा जिसमें हमारी रुचि है उस गेम को स्टार्ट करते हैं |
कोई भी गेम के मैच के प्रारंभ होने से 1 घंटा पूर्व अपना गेम का चयन कर सकते हैं |
Dream11 पर अपने गेम में अपनी टीम बनाना :–
Dream11 पर पैसे कमाने के लिए सर्वप्रथम आपको अपने पसंदीदा गेम में टीम का चयन करना होता है |
हम यहां पर क्रिकेट गेम की टीम बनाकर कैसे पैसे कमा सकते हैं , के बारे में सीखते हैं |
अपनी टीम बनाना –
आपको अपनी मोबाइल की स्क्रीन पर जो क्रिकेट के मैच दिखाई दे रहे हैं |
जो कि 1 घंटे के भीतर प्रारंभ होंगे , उन में से किसी एक मैच का चयन करते हैं |
मैच का चयन करने के पश्चात , आपके सामने टीम के खिलाड़ी दिखाई देते हैं |
टीम के खिलाड़ी के नाम के साथ साथ उनके सामने पॉइंट्स भी लिखे होते हैं |
टीम के खिलाड़ी की वैल्यू भी उनके सामने लिखी होती है |
दोनों टीमों के 22 खिलाड़ियों की सूची आपके सामने दिखाई देती है |
जिसमें से आपको 11 खिलाड़ी सिलेक्ट करने होते हैं | इसके लिए आपको 100 पॉइंट दिए जाते हैं |
जैसे जैसे आप अपने खिलाड़ी सेलेक्ट करते हैं , आपके पॉइंट कट हो जाते हैं |
खिलाड़ियों का चयन करना –
सर्वप्रथम हम अपना एक विकेटकीपर सिलेक्ट करते हैं |
इसके बाद हम अपने 3 से 5 बैट्समैन सिलेक्ट करते हैं |
इसके बाद हम अपनी टीम में एक से दो ऑलराउंडर खिलाड़ी सेलेक्ट करते हैं |
और अंत में हमारी टीम के लिए 3 से 5 गेंदबाज का चयन करते हैं |
इस प्रकार हमारी टीम में 11 खिलाड़ी हो जाते हैं |
इसके पश्चात हम टीम प्रीव्यू बटन पर क्लिक कर अपनी टीम को देख सकते हैं |
सभी के नेम तथा फोटो हमें दिखाई देते हैं |
इसके बाद हम कंटिन्यू बटन पर क्लिक करते हैं |
अब हमें अपनी टीम के लिए एक कप्तान तथा एक उप कप्तान का चयन करना होता है |
कप्तान को दोगुना पॉइंट्स तथा उप कप्तान को डेढ़ गुना पॉइंट मिलते हैं |
फिर हमें एक डिटेल दिखाई देती है | जिसमें यह बताया जाता है की 1 रन पर .5 पॉइंट्स, एक कैच पर 4 पॉइंट्स
तथा एक विकेट पर 12 पॉइंट मिलते हैं |
फिर हम ज्वाइन द कॉन्टेस्ट (Join The Contest ) पर क्लिक करते हैं |
जहां पर हमें बहुत से कॉन्टेस्ट दिखाई देते हैं |
यह कॉन्टेस्ट कंपनी ने स्वयं ही बनाए हुए होते हैं |
यह कॉन्टेस्ट 200 Rupees से लेकर 1 करोड़ रुपए तक हो सकते हैं |
इन सभी कॉन्टेस्ट से एक को चयनित करते हैं | जिसके लिए हमें एंट्री फीस देनी पड़ती है |
जो हमें कॉन्टेस्ट सिलेक्ट किया है |
उस पर क्लिक करते हैं तथा ज्वाइन द कॉन्टेस्ट (Join The Contest ) पर क्लिक करते हैं |
फिर हमें अपनी जन्म दिनांक तथा जिस राज्य में हम रहते हैं उसका चयन करना होगा तथा गो अहेड (Go Ahead) पर क्लिक करना होगा |
एंट्री फीस देना –
एंट्री फीस देने के लिए हमारे पास तीन ऑप्शन होते हैं |
डेबिट अथवा क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई ट्रांजैक्शन |
यदि हम Dream11 पर प्रथम बार गेम खेल रहे हैं |
तो हमें प्राप्त 100 पॉइंट्स मैं से 25 रुपीस यूज करने के लिए मिलते हैं |
यदि हमारी मैच की एंट्री फीस 25 रु से ज्यादा है | तो हमें उसका भुगतान करना होता है |
इस प्रकार Dream11 पर अपनी टीम बनाकर एक कॉन्टेस्ट में भाग ले सकते हैं तथा पैसे कमा सकते हैं |
Dream11 पर पैसे हमारे रैंक के अनुसार प्राप्त होते हैं |
रैंक के अनुसार पैसों का वितरण कंपनी के द्वारा डिसाइड (Decide) किया होता है |
आज हम सीख रहें हैं कि Dream11 Se Paise Kaise Kamaye जातें हैं |
क्या Dream11 भारत में लीगल है?
दो तरह के गेम होते हैं | ऐसे गेम जो पूरी तरह से भाग्य पर निर्भर करते हैं जैसे सट्टा लगाना, जुआ खेलना इत्यादि यह गेम भारत में पूरी तरह से इल्लीगल (Illegal) होते हैं |
दूसरी तरह के गेम होते हैं – इसमें भाग्य के साथ साथ स्किल की भी आवश्यकता होती है | Dream11 भी इसी तरह का गेम है | इसीलिए Dream11 भारत में पूरी तरह से एक लीगल गेम है |
भारत में केवल 3 राज्य असम, तेलंगाना, उड़ीसा में dream11 इल्लीगल है | यदि आप इन तीन राज्यों से बिलॉन्ग (Belong) करते हैं तो आप इस गेम को मत खेलें |
आज आपने क्या सीखा?
आज हमने सीखा कि Dream11 Se Paise Kaise Kamaye जातें हैं |
मुझे उम्मीद है कि आपको मेरी यह पोस्ट Dream11 पर पैसे कैसे कमाए जरूर पसंद आई होगी |
अगर कोई बात समझ में नहीं आई हो तो आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं |
या कांटेक्ट अस पेज में जाकर मुझसे कांटेक्ट कर सकते हैं |
मैं हर संभव मदद करने के लिए तत्पर रहता हूं |
मेरी इस वेबसाइट में मैं बिल्कुल फ्री में हर प्रकार की इंफॉर्मेशन शेयर करने के लिए तैयार हूं |
इसीलिए नि:संकोच होकर आप कोई भी प्रश्न पूछ सकते हैं |
चाहे वह छोटा हो या बड़ा मैं उसका उत्तर जरूर दूंगा |
ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का तरीका
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए
टी शर्ट डिज़ाइन से पैसे कैसे कमाये
Thanks,
Very good. Very helpful post for a new person on dream 11 s paise kaise bnaye