DesignCrowd Se Paise Kaise Kamaye
यदि आप बहुत अच्छे डिज़ाइनर हैं तो ‘DesignCrowd Se Paise Kaise Kamaye’ /
डिजाइन क्राउड से पैसे कैसे कमाए ?
पोस्ट पठ्कर आप भी घर बैठकर पैसे कमा सकते हैं |
जी हां दोस्तों मैं आपको बताने वाला हूं कि आप घर बैठकर कैसे पैसे कमाए |
इसके लिए आपको कोई निवेश नहीं करना होगा |
आपको किसी क्वालिफिकेशन अथवा डिग्री की भी आवश्यकता नहीं है |
इस वेबसाइट का नाम ‘डिजाइनक्राउड डॉट कॉम’ (designcrowd.com)है |
Table of Contents
ध्यान रखने योग्य बातें :-
प्रोफाइल:-
इसमें आपको अपनी प्रोफाइल को कंप्लीट रखना है|
प्रोफाइल फोटो:-
इसमें आपने अपनी असली प्रोफाइल फोटो लगानी है| जिससे लोगों को आप पर विश्वास हो|
स्किल :-
स्किल चुनते समय अपनी वास्तविक स्किल को चुने|
कमाई:-
यदि आप अपने काम में एक्सपर्ट है तो आप इस वेबसाइट से 1 घंटे के 50$ भी कमा सकते हैं|
डिजाइन क्राउड क्या है?
यह एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है |
जहां पर बहुत सी कंपनियां अपनी कंपनी के लिए डिजाइन तैयार करने के लिए प्रोजेक्ट देती हैं |
डिजाइन क्राउड से पैसे कैसे कमाए ?
हम कंपनियों के द्वारा दिए गए प्रोजेक्ट को कंप्लीट कर पैसे कमा सकते हैं |
डिजाइन क्राउड पर प्रोजेक्ट :-
designcrowd.com नामक वेबसाइट खोलने पर हमें स्क्रीन पर बहुत से प्रोजेक्ट दिखाई देते हैं |
जैसे कि लोगो डिजाइन (Logo Design), बिजनेस कार्ड डिजाइन (Business Card Design), वेब डिजाइन (Web Design), ग्राफिक डिजाइन (Graphic Design), टी शर्ट डिजाइन (T-Shirt Design)
डिजाइन क्राउड से पैसे कमाने के लिए हम इसकी विस्तार से चर्चा करते हैं |
वेबसाइट के होम पेज पर स्क्रोल करने के पश्चात हमारे सामने दो ऑप्शन दिखाई देते हैं|
वर्क ऑप्शन :-
पहला ‘आई नीड डिजाइन क्रीटेड’ (I Need Design Created)
दूसरा ‘आई वांट टू वर्क’ (I Want to Work)
क्योंकि हम यहां वर्क करना चाहते हैं| इसीलिए आई वांट टू वर्क पर क्लिक करते हैं|
डिजाइन क्राउड पर रजिस्टर करना :-
आई वांट टू वर्क बटन पर क्लिक करने के पश्चात हम साइन अप (Sign Up) करते हैं |
साइन अप करने का प्रोसेस सामान्य है |
जिसने हमें अपना नाम, ईमेल एड्रेस, पासवर्ड भरना होता है |
इसके पश्चात कंटिन्यू बटन पर क्लिक करते हैं |
हम चर्चा कर रहे हैं DesignCrowd Se Paise Kaise Kamaye?
प्रोफाइल:-
अपनी प्रोफाइल को कंप्लीट करने के लिए वेबसाइट पर दिखाई देने वाले माय प्रोफाइल (My Profile) बटन पर क्लिक करते हैं |
टेल अस वट टाइप ऑफ क्रिएटिव यू आर (Tell Us What Type Of Creative You Are) :-
जिस तरह के क्रिएटिव हैं उस क्षेत्र का चुनाव करें |
यहां पर आपको बहुत से चित्र दिखाई देते हैं जैसे लोगो, बिजनेस कार्ड, वेब पेज इत्यादि |
आप एक से अधिक क्षेत्रों का चुनाव भी कर सकते हैं |
प्रोफाइल पिक्चर :-
यहां पर हम अपनी वास्तविक प्रोफाइल पिक्चर अपलोड करते हैं |
रिव्यू और डिजाइन क्राउड क्वालिटी (Review And DesignCrowd Quality) :-
इसमें टर्म और कंडीशन के बारे में बताया जाता है |
इसे हम पढ़कर स्वीकार करते हैं |
सबमिट युर फर्स्ट डिजाइन (Submit Your First Design) :-
डिजाइन क्राउड की वेबसाइट पर दिखाई दे रही कैटेगरी में से हम अपनी कैटेगरी का चुनाव करते हैं |
अपनी इच्छाअनुसार दिखाई दे रहे प्रोजेक्ट पर क्लिक कर अपना डिजाइन अपलोड करते हैं |
फार्म रिव्यू (Form Review) :-
सबमिट बटन पर क्लिक करने के पश्चात लगभग 7 दिनों में हमारा फार्म अप्रूव्ड हो जाता है|
डिजाइन क्राउड (Design Crowd) से कितने पैसे कमा सकते हैं ?
यह आपके काम पर निर्भर करता है |
आप 10$ से लेकर 200$ प्रति घंटे कमा सकते हैं |
आज आपने क्या सीखा?
आज हमने इस पोस्ट में विस्तार से जाना कि ‘ DesignCrowd Se Paise Kaise Kamaye ’|
अगर कोई बात समझ में नहीं आई हो तो आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं |
या कांटेक्ट अस पेज में जाकर मुझसे कांटेक्ट कर सकते हैं |
मैं हर संभव मदद करने के लिए तत्पर रहता हूं |
मेरी इस वेबसाइट में मैं बिल्कुल फ्री में हर प्रकार की इंफॉर्मेशन शेयर करने के लिए तैयार हूं |
इसीलिए निसंकोच होकर आप कोई भी प्रश्न पूछ सकते हैं |
चाहे वह छोटा हो या बड़ा मैं उसका उत्तर जरूर दूंगा |
ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का तरीका
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए
टी शर्ट डिज़ाइन से पैसे कैसे कमाये
Thanks,
Unbelievable design se bh paise?
Humein to pta hi nh tha.
Ab hum bh design bna bna k bechenge
Thank u so much sir