Clixsense Se Paise Kaise Kamaye
आज हम चर्चा करेंगे ‘ Clixsense Se Paise Kaise Kamaye ’ / ‘ Clixsense से पैसे कैसे कमाए ’ के बारे में |
वर्तमान समय में बहुत से लोग स्मार्ट वर्क कर पैसे कमाने में रुचि दिखाते हैं |
ऐसे बहुत से ऑनलाइन काम है उनकी मदद से आप भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं |
घर बैठ कर पैसे कमाना बहुत आसान है |
इसके लिए आपको स्मार्ट वर्क करने की जरूरत है |
यदि आपके पास भी इंटरनेट, मोबाइल और समय है तो आप भी घर बैठकर पैसे कमा सकते हैं |
आज के युग में बहुत सी ऐसी वेबसाइट उपस्थित हैं जिनकी सहायता से आप पैसे कमा सकते हैं |
आज मैं आपको ऐसी ही एक वेबसाइट के बारे में बताने जा रहा हूं |
इस वेबसाइट का नाम clixsense.com हैं |
Table of Contents
Clixsense Kya Hai :-
इस वेबसाइट की सहायता से आप विज्ञापन पर क्लिक करके पैसे कमा सकते हैं |
यह एक प्रकार की ‘Paid to Click’ सर्विस प्रदान करने वाली साइट है |
इस वेबसाइट को STEVE GRISKY के द्वारा 2007 में शुरू किया गया था |
Clixsense Par Account Kaise Banaye :-
इस वेबसाइट पर पैसे कमाने के लिए सर्वप्रथम आपको इस पर अपना अकाउंट बनाना होगा |
सर्वप्रथम गूगल पर वेबसाइट clixsense.com सर्च करें |
वेबसाइट सर्च करने के पश्चात इसे ओपन करें |
वेबसाइट के होम पेज पर दिखाई दे रहे रजिस्टर बटन पर क्लिक करें |
रजिस्टर बटन पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने दिखाई दे रहे फार्म में अपनी सामान्य जानकारियां डालें |
सामान्य जानकारियां जैसे अपना नाम, ई-मेल एड्रेस, पासवर्ड, यूजरनेम इत्यादि लिखकर साइन अप बटन पर क्लिक करें |
उसके पश्चात आपके ईमेल एड्रेस पर वेरिफिकेशन के लिए मैसेज आएगा |
अपनी ईमेल आईडी को खोलकर उसे वेरीफाई करें |
इस प्रकार हमारा clixsense.com वेबसाइट पर अकाउंट बन जाता है |
clixsense.com वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए आपको अपने Paypal Account की जानकारी भी देनी होगी |
इसके लिए आपको वेबसाइट पर लॉगिन करना है |
Clixsense Se Paise Kamane Ke Tarike :-
इस वेबसाइट से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं | उनमें से कुछ निम्न है :-
विज्ञापन को देखकर :-
जैसा कि आप जानते हैं यह विज्ञापन देखकर पैसे देने वाली साइट है |
इस वेबसाइट पर विज्ञापन देने के लिए आपको View Ads पर क्लिक करना है |
क्लिक करने के पश्चात आपके सामने Ads दिखाई देने लगते हैं |
अब आप को एक-एक करके उन Ads पर क्लिक करना है |
जैसे-जैसे आप क्लिक करेंगे आपको पैसे मिलना स्टार्ट हो जाएंगे |
सर्वे करके पैसे कमाना :-
इस वेबसाइट पर पैसे कमाने के लिए यह एक अच्छा तरीका है |
इसमें आपको कुछ प्रश्नों के उत्तर देने होते हैं |
आपका उत्तर जितना ज्यादा अच्छा होगा आपको उतने ज्यादा पैसे मिलेंगे |
टास्क कंप्लीट करके पैसे कमाना :-
clixsense.com वेबसाइट पर आपको कुछ टास्क कंप्लीट करने होते हैं |
उन टास्क को कंप्लीट करने पर आपको पैसे मिलते हैं |
गेम खेलकर पैसे कमाना :-
यहां पर आपको कुछ गेम खेलने होते हैं |
गेम खेलकर आप ना केवल पैसे कमा सकते हैं बल्कि मनोरंजन भी कर सकते हैं |
इस गेम में आपको प्रतिदिन 30 क्लिक करने होते हैं |
इनके जरिए आप 10$ तक कमा सकते हैं |
रेफ़रल करके पैसे कमाना :-
वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाकर आपको एकरेफ़रल कोड भी मिलता है |
इसे आप अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करके ज्यादा से ज्यादा यूजर बना सकते हैं |
जितने ज्यादा यूजर आपके रेफ़रल कोड से इस वेबसाइट पर जुड़ेंगे और पैसे कमाएंगे तो आपको भी कमीशन मिलेगा |
हम सीख रहे हैं Clixsense Se Paise Kaise Kamaye / Clixsense से पैसे कैसे कमाए के बारे में |
यदि आप अपनी आवाज से पैसे कमाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल पढ़ें |
अपनी आवाज से पैसे कैसे कमाएं ?
Clixsense Premium Account Kya Hai :-
यदि आप इस वेबसाइ से दुगनी करना चाहते हैं तो आप इस वेबसाइट पर अपना प्रीमियम अकाउंट बना सकते हैं |
प्रीमियम अकाउंट बनाने के लिए आपको कुछ रुपए देने पड़ते है |
इसीलिए आपको चाहिए की पहले आप इस वेबसाइट से विज्ञापन देखकर कुछ कमाई कर ले |
उसके बाद आप प्रीमियम अकाउंट के लिए अप्लाई कर सकते हैं |
प्रीमियम अकाउंट बनने के बाद आप की कमाई दोगुनी हो जाती है |
Clixsense Se Paise Kaise Milte Hai :-
इस वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए आपके पास अपना Payoneer App पर अकाउंट होना चाहिए |
यह वेबसाइट विज्ञापन देखकर आपके Payoneer अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करती है |
जहां से आप पैसों को अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं |
FAQ :-
प्रश्न :- क्या मै Clixsense से पैसे प्राप्त करने के लिए Paypal ऐप का यूज़ कर सकता हूं ?
उत्तर :- हर किसी वेबसाइट से पैसे एक विशिष्ट ऐप के जरिए प्राप्त किए जा सकते हैं |
Clixsense आपको Payoneer मे पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा देती है |
अतः आप अपने पैसे के लिए Paypal ऐप का यूज नहीं कर सकते |
प्रश्न :- क्या यह वेबसाइट भारत देश में भी पेमेंट देता है ?
उत्तर :- जी हां दोस्तों, आप दुनिया के किसी भी कोने में रहते हो, गांव, शहर, कस्बा इत्यादि |
इस वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए आपका एक Payoneer अकाउंट होना चाहिए |
आज आपने क्या सीखा ?
आज आपने एक नए विषय पैसे कमाने से संबंधित विज्ञापन देखकर पैसे कमाने वाली साइट के बारे में सीखा |
एक नए आर्टिकल ‘Clixsense Se Paise Kaise Kamaye’ / ‘Clixsense से पैसे कैसे कमाए’ के बारे में आज हमने चर्चा करी |
यदि आप और भी पैसे कमाने से संबंधित आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो हमें सब्सक्राइब करना ना भूले |
यदि आपको यह हमारा आर्टिकल बहुत पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले |
Sharing Is Caring
यदि आप अपने किसी ऐसे दोस्त को जानते हैं जो विज्ञापन देखकर किसी अन्य साइट से पैसे कमा रहा है तो मुझे जरूर बताएं |
आपको इस आर्टिकल से संबंधित कोई समस्या आ रही है तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके आप हमसे पूछ सकते हैं |
Thanks,