Apni Aawaz Se Paise Kaise Kamaye
आज हम सीख रहे हैं Apni Aawaz Se Paise Kaise Kamaye / अपनी आवाज से पैसे कैसे कमाए के बारे में |
दोस्तों यदि आपको यह मालूम पड़े कि आप अपनी आवाज से पैसे कमा सकते हैं तो आप क्या करेंगे ?
जी हां दोस्तों, यह सच है की आप अपनी आवाज से लाखों रुपए कमा सकते हैं|
आज की डिजिटल दुनिया में सब कुछ संभव है |
क्या आपने कभी सोचा है शिनचेन एक जापान का शो है |
लेकिन हमें यह शो हिंदी में देखने को मिलता है |
जैसा कि आप जानते हैं शिनचेन को हिंदी में डब किया गया है |
उसके सारे कैरेक्टर को किसी ना किसी वॉइस ओवर आर्टिस्ट ने अपनी आवाज दी है |
आज के समय में इंटरनेट का प्रयोग दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है |
जहां सभी लोग इंटरनेट पर कुछ ना कुछ सर्च करते रहते हैं |
इंटरनेट पर हर तरीके का कंटेंट जैसे वीडियो, फोटो और टेक्स्ट इत्यादि |
इसीलिए ऑडियो कंटेंट की भी डिमांड बढ़ने लगी है |
Table of Contents
Apni Aawaz Se Paise Kamane Ke Liye Chahiye / अपनी आवाज से पैसे कमाने के लिए चाहिए :-
अपनी आवाज से पैसे कमाने के लिए आपको किसी लैपटॉप, कंप्यूटर या किसी तरह की चीज की जरूरत नहीं है |
यदि आपके पास मोबाइल है तब भी आप आसानी से अपनी आवाज से पैसे कमा सकते हैं |
अपनी आवाज से पैसे कमाने के लिए आपकी आवाज का बहुत अच्छा होना जरूरी नहीं है |
Apni Aawaz Se Paise Kamane Ke Scope / अपनी आवाज से पैसे कमाने के स्कोप :-
अपनी आवाज से पैसे कमाने के लिए विभिन्न प्रकार के स्कोप मौजूद है उनमें से कुछ निम्न है –
- Television / टेलीविजन
- Radio / रेडियो
- Film / फिल्म
- Video Game / वीडियो गेम
- Audio Book / ऑडियो बुक
- Cartoon Character Voice / कार्टून कैरेक्टर वॉइस
- Dubbing / डबिंग
- Promos / प्रोमोस
Apni Aawaz Se Paise Kamane Ke Liye Websites /अपनी आवाज से पैसे कमाने के लिए वेबसाइटस :-
कुछ ऐसी वेबसाइट है इनकी सहायता लेकर आप घर बैठे पैसा कमा सकते हैं |
यह निम्न है –
इन सभी वेबसाइट पर आप अपनी प्रोफाइल बनाएं |
प्रोफाइल बनाने के पश्चात इसमें आप अपनी वॉइस का सैंपल अपलोड करें |
फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए ?
यहां हम सीख रहे हैं Apni Aawaz Se Paise Kaise Kamaye / अपनी आवाज से पैसे कैसे बनाएं |
Apni Aawaz Se Online Paise Kaise Kamaye / अपनी आवाज से ऑनलाइन पैसे कैसे बनाएं :-
अपनी आवाज से पैसे कमाने के लिए ऊपर दी गई वेबसाइट में से हम एक वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाकर पैसे कैसे कमाए के बारे में सीखेंगे |
उस वेबसाइट का नाम है voice123.com |
voice123.com पर अकाउंट कैसे बनाएं :-
आप इस वेबसाइट को अपने मोबाइल पर ओपन कर सकते हैं |
ओपन करने के पश्चात इस वेबसाइट पर साइन अप करें |
अब आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देते हैं |
- ऐस ए वॉइस एक्टर (As a Voice Actor)
- पोस्ट ए प्रोजेक्ट (Post a Project)
इनमें से आपको ऐस ए वॉइस एक्टर का चुनाव करना है |
फिर आपको भाषा सेलेक्ट करनी है |
आपको जितनी भाषाएं आती हैं उन्हें सिलेक्ट कर ले और फिर नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें |
इसके बाद आपको अपनी उम्र के अनुसार ऑप्शन का चुनाव करना है |
आपके सामने फिर दो ऑप्शन दिखाई देते हैं :-
- रिकॉर्डिंग
- डिजिटल डिलीवरी ऑप्शन
दोनों में से डिजिटल डिलीवरी ऑप्शन का चुनाव करें | फिर नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें |
इसके बाद आपको अपनी ईमेल आईडी डालनी है और कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना है |
फिर आपको अपना नाम डालकर कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना है |
आपके सामने You Are Almost There का मैसेज शौ होगा | फिर कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें |
उसके बाद अपनी प्रोफाइल को पूर्ण करें |
voice123.com मे अपनी वॉइस सैंपल कैसे डालें :-
सबसे पहले गूगल पर voice123.com सर्च करें तथा लॉगिन करें ।
अपनी प्रोफाइल कंप्लीट करें |
दिखाई दे रहे सैंपल ऑप्शन का चुनाव करें |
ऑप्शन को सेलेक्ट करने के पश्चात सैंपल एड पर क्लिक करें |
अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा इसमें आप अपना सैंपल अपलोड करें |
अब उसने सैंपल का नाम, उसकी भाषा, रिकॉर्डिंग का उद्देश्य इत्यादि सभी कॉलम fill करें |
अंत में सेव बटन पर क्लिक करें |
Apni Aawaz Se Paise Kamane Ke Liye Aawaz Ka Sample Kaise Le / अपनी आवाज से पैसे कमाने के लिए आवाज का सैंपल कैसे लें :-
अपनी आवाज का सैंपल बनाना बहुत जरूरी है |
इसके लिए आपको यह ध्यान रखना है की पीछे की कोई आवाज ना आए |
आपको मैं एक एप के बारे में बताता हूं इससे आप की आवाज में क्वालिटी बन जाएगी |
उस ऐप का नाम Lexis Audio Editor है |
आप इसे प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं यह बिल्कुल फ्री है |
Apni Aawaz Se Kitne Paise Kama Sakte Hai / अपनी आवाज से कितने पैसे कमा सकते हैं :-
आप इस प्रोफेशन से कितना कमा सकते हैं यह पूरी तरह इस बात पर निर्भर करता है कि आपको कितना काम मिल रहा है |
शुरुआत में आप इस प्रोफेशन से 10 से 15000 आसानी से कमा सकते हैं |
यदि आप किसी सीरियल के किरदार को अपनी आवाज देते हैं तब यह कमाई हर एक एपिसोड के हिसाब से होती है |
FAQ
प्रश्न :- अपनी आवाज से कमाई करने के लिए कौन सी भाषा आनी चाहिए ?
उत्तर :- अपनी आवाज से कमाई करने के लिए आप किसी भी भाषा का इस्तेमाल कर सकते हैं |
जिस भाषा में भी आप निपुण है आप उसी भाषा का चुनाव करें |
प्रश्न :- अपनी आवाज से कमाई करने के लिए क्या आवाज का सुंदर होना आवश्यक है ?
उत्तर :- जी नहीं, यदि आपकी आवाज सुंदर नहीं है फिर भी आप अच्छी कमाई कर सकते हैं |
इसके लिए आपको मेहनत और स्मार्ट वर्क की जरूरत होती है |
यदि आप भी किसी की डबिंग करना चाहते हैं तो लाखों रुपए कमा सकते हैं |
प्रश्न :- क्या मैं अपनी बात से कमाई करने के लिए संगीत के क्षेत्र में जा सकता हूं ?
उत्तर :- जी बिल्कुल आप संगीत के क्षेत्र में अपनी आवाज से कमाई कर सकते हैं |
इसके लिए आपकी आवाज का बेहतरीन होना बहुत जरूरी है |
यदि आपकी आवाज बहुत बेहतरीन है तो आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं |
आज आपने क्या सीखा ?
आज हमने Apni Aawaz Se Paise Kaise Kamaye / अपनी आवाज से पैसे कैसे कमाए के बारे में सीखा |
voice123.com अथवा अन्य वेबसाइट पर यदि आपको अकाउंट बनाने में कोई समस्या आ रही है तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं |
वॉइस सैंपल देने में किसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं |
यदि आप ओर सीखना चाहते हैं तो आप नीचे लिखे आर्टिकल पढ़ सकते हैं |
ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का तरीका
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए
टी शर्ट डिज़ाइन से पैसे कैसे कमाये
डिजाइन क्राउड से पैसे कैसे कमाए ?
Thanks,