Apni Aawaz Se Paise Kaise Kamaye - EHINDIME

Apni Aawaz Se Paise Kaise Kamaye

Apni Aawaz Se Paise Kaise Kamaye

आज हम सीख रहे हैं Apni Aawaz Se Paise Kaise Kamaye / अपनी आवाज से पैसे कैसे कमाए के बारे में |

दोस्तों यदि आपको यह मालूम पड़े कि आप अपनी आवाज से पैसे कमा सकते हैं तो आप क्या करेंगे ?

जी हां दोस्तों, यह सच है की आप अपनी आवाज से लाखों रुपए कमा सकते हैं|

आज की डिजिटल दुनिया में सब कुछ संभव है |

क्या आपने कभी सोचा है शिनचेन एक जापान का शो है |

लेकिन हमें यह शो हिंदी में देखने को मिलता है |

जैसा कि आप जानते हैं शिनचेन को हिंदी में डब किया गया है |

उसके सारे कैरेक्टर को किसी ना किसी वॉइस ओवर आर्टिस्ट ने अपनी आवाज दी है |

आज के समय में इंटरनेट का प्रयोग दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है |

जहां सभी लोग इंटरनेट पर कुछ ना कुछ सर्च करते रहते हैं |

इंटरनेट पर हर तरीके का कंटेंट जैसे वीडियो, फोटो और टेक्स्ट इत्यादि |

इसीलिए ऑडियो कंटेंट की भी डिमांड बढ़ने लगी है |

Apni Aawaz Se Paise Kamane Ke Liye Chahiye / अपनी आवाज से पैसे कमाने के लिए चाहिए :-

अपनी आवाज से पैसे कमाने के लिए आपको किसी लैपटॉप, कंप्यूटर या किसी तरह की चीज की जरूरत नहीं है |

यदि आपके पास मोबाइल है तब भी आप आसानी से अपनी आवाज से पैसे कमा सकते हैं |

अपनी आवाज से पैसे कमाने के लिए आपकी आवाज का बहुत अच्छा होना जरूरी नहीं है |

Apni Aawaz Se Paise Kamane Ke Scope / अपनी आवाज से पैसे कमाने के स्कोप :-

 अपनी आवाज से पैसे कमाने के लिए विभिन्न प्रकार के स्कोप मौजूद है उनमें से कुछ निम्न है –

  1. Television / टेलीविजन
  2. Radio / रेडियो
  3. Film / फिल्म
  4. Video Game / वीडियो गेम
  5. Audio Book / ऑडियो बुक
  6. Cartoon Character Voice / कार्टून कैरेक्टर वॉइस
  7. Dubbing / डबिंग
  8. Promos / प्रोमोस

 

Apni Aawaz Se Paise Kamane Ke Liye Websites /अपनी आवाज से पैसे कमाने के लिए वेबसाइटस  :-

कुछ ऐसी वेबसाइट है इनकी सहायता लेकर आप घर बैठे पैसा कमा सकते हैं |

यह निम्न है –

  1. UpWork
  2. Fiverr
  3. Voice123
  4. Voicecrew
  5. Bodalgo
  6. Thevoicerealm
  7. Freelancer

    Super Affiliate System

  8. Voices.com
  9. Podcast

 

इन सभी वेबसाइट पर आप अपनी प्रोफाइल बनाएं |

प्रोफाइल बनाने के पश्चात इसमें आप अपनी वॉइस का सैंपल अपलोड करें |

फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए ?

यहां हम सीख रहे हैं Apni Aawaz Se Paise Kaise Kamaye / अपनी आवाज से पैसे कैसे बनाएं |

 Apni Aawaz Se Online Paise Kaise Kamaye / अपनी आवाज से ऑनलाइन पैसे कैसे बनाएं :-

अपनी आवाज से पैसे कमाने के लिए ऊपर दी गई वेबसाइट में से हम एक वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाकर पैसे कैसे कमाए के बारे में सीखेंगे |

उस वेबसाइट का नाम है voice123.com |

 voice123.com पर अकाउंट कैसे बनाएं :-

 आप इस वेबसाइट को अपने मोबाइल पर ओपन कर सकते हैं |

 voice123.com पर अकाउंट कैसे बनाएं

ओपन करने के पश्चात इस वेबसाइट पर साइन अप करें |

अब आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देते हैं |

  1. ऐस ए वॉइस एक्टर (As a Voice Actor)

 

  1. पोस्ट ए प्रोजेक्ट (Post a Project)

voice as a actor

इनमें से आपको ऐस ए वॉइस एक्टर का चुनाव करना है |

फिर आपको भाषा सेलेक्ट करनी है |

आपको जितनी भाषाएं आती हैं उन्हें सिलेक्ट कर ले और फिर नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें |

इसके बाद आपको अपनी उम्र के अनुसार ऑप्शन का चुनाव करना है |

आपके सामने फिर दो ऑप्शन दिखाई देते हैं  :-

  1. रिकॉर्डिंग
  2. डिजिटल डिलीवरी ऑप्शन

दोनों में से डिजिटल डिलीवरी ऑप्शन का चुनाव करें | फिर नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें |

इसके बाद आपको अपनी ईमेल आईडी डालनी है और कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना है |

फिर आपको अपना नाम डालकर कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना है |

आपके सामने You Are Almost There का मैसेज शौ होगा | फिर कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें |

उसके बाद अपनी प्रोफाइल को पूर्ण करें |

voice123.com मे अपनी वॉइस सैंपल कैसे डालें :-

 सबसे पहले गूगल पर voice123.com सर्च करें तथा लॉगिन करें ।

अपनी प्रोफाइल कंप्लीट करें |

दिखाई दे रहे सैंपल ऑप्शन का चुनाव करें |

ऑप्शन को सेलेक्ट करने के पश्चात सैंपल  एड पर क्लिक करें |

VOICE AGE DESCRIPTION

voice language

अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा इसमें आप अपना सैंपल अपलोड करें |

अब उसने सैंपल  का नाम, उसकी भाषा, रिकॉर्डिंग का उद्देश्य इत्यादि सभी कॉलम fill करें |

अंत में सेव बटन पर क्लिक करें |

Apni Aawaz Se Paise Kamane Ke Liye Aawaz Ka Sample Kaise Le / अपनी आवाज से पैसे कमाने के लिए आवाज का सैंपल  कैसे लें :-

 अपनी आवाज का सैंपल  बनाना बहुत जरूरी है |

इसके लिए आपको यह ध्यान रखना है की पीछे की कोई आवाज ना आए |

आपको मैं एक एप के बारे में बताता हूं इससे आप की आवाज में क्वालिटी बन जाएगी |

उस ऐप का नाम Lexis Audio Editor है |

आप इसे प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं यह बिल्कुल फ्री है |

VOICE EMAIL ID

Apni Aawaz Se Kitne Paise Kama Sakte Hai / अपनी आवाज से कितने पैसे कमा सकते हैं :-

आप इस प्रोफेशन से कितना कमा सकते हैं यह पूरी तरह इस बात पर निर्भर करता है कि आपको कितना काम मिल रहा है |

शुरुआत में आप इस प्रोफेशन से 10 से 15000 आसानी से कमा सकते हैं |

यदि आप किसी सीरियल के किरदार को अपनी आवाज देते हैं तब यह कमाई हर एक एपिसोड के हिसाब से होती है |

FAQ

प्रश्न :- अपनी आवाज से कमाई करने के लिए कौन सी भाषा आनी चाहिए ?

उत्तर :-  अपनी आवाज से कमाई करने के लिए आप किसी भी भाषा का इस्तेमाल कर सकते हैं |

जिस भाषा में भी आप निपुण है आप उसी भाषा का चुनाव करें |

प्रश्न :- अपनी आवाज से कमाई करने के लिए क्या आवाज का सुंदर होना आवश्यक है ?

उत्तर :-  जी नहीं, यदि आपकी आवाज सुंदर नहीं है फिर भी आप अच्छी कमाई कर सकते हैं |

इसके लिए आपको मेहनत और स्मार्ट वर्क की जरूरत होती है |

यदि आप भी किसी की डबिंग करना चाहते हैं तो लाखों रुपए कमा सकते हैं |

प्रश्न :- क्या मैं अपनी बात से कमाई करने के लिए संगीत के क्षेत्र में जा सकता हूं ?

उत्तर :- जी बिल्कुल आप संगीत के क्षेत्र में अपनी आवाज से कमाई कर सकते हैं |

इसके लिए आपकी आवाज का बेहतरीन होना बहुत जरूरी है |

यदि आपकी आवाज बहुत बेहतरीन है तो आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं |

आज आपने क्या सीखा ?

आज हमने Apni Aawaz Se Paise Kaise Kamaye / अपनी आवाज से पैसे कैसे कमाए के बारे में सीखा |

voice123.com अथवा अन्य वेबसाइट पर यदि आपको अकाउंट बनाने में कोई समस्या आ रही है तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं |

वॉइस सैंपल देने में किसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं |

यदि आप ओर सीखना चाहते हैं तो आप नीचे लिखे आर्टिकल पढ़ सकते हैं |

कंप्यूटर क्या है ?

सेलर कैसे बने

यू-ट्यूब से पैसे कैसे कमाए 

फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए 

 डोमेन से पैसे कैसे कमाए

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का तरीका 

 ई- बुक से पैसे कैसे कमाए

 क्यूआर कोड से पैसे कैसे कमाए

 एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए

Dream11 से पैसे कैसे कमाए 

लोगो डिजाइन से पैसे कैसे कमाए

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए

टी शर्ट डिज़ाइन से पैसे कैसे कमाये

ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए

Upstox  पर अकाउंट कैसे बनाएं

Amazon पर सेलर कैसे बने

डिजाइन  क्राउड से पैसे कैसे कमाए ?

शेयर बाजार की मूल बातें  

ट्रेडिंग के नियम

Thanks,

 

Leave a Reply