Amazon Me Seller Kaise Bane | सेलर कैसे बने - EHINDIME

Amazon Me Seller Kaise Bane | सेलर कैसे बने

Amazon Me Seller Kaise Bane

आज हम हमारी इस पोस्ट में जानेगें कि Amazon Me Seller Kaise Bane | सेलर कैसे बने  .

अमेजॉन पर घर बैठे अपना व्यापार कैसे प्रारंभ करें :-

 

कोरोना वायरस के कारण हम  अपने व्यापार को सामान्य ढंग से तथा नियमित रूप से नहीं चला सकते |

परंतु दुनिया में ऐसे बहुत से प्लेटफार्म  उपस्थित हैं |

इनकी सहायता लेकर हम अपने व्यापार को सुचारू ढंग से तथा बड़े स्तर पर ना केवल प्रारंभ कर सकते हैं बल्कि इसे उच्च स्तर पर पहुंचा सकते हैं|

वर्तमान परिस्थितियों में हम अपना व्यापार ऑफलाइन मोड में नहीं चला सकते |

परंतु इन विषम परिस्थितियों में भी हमें कुछ ऐसी ऐप मदद करती हैं |

जिनकी सहायता से हम अपना व्यापार आसानी से तथा बड़े स्तर पर चला सकते हैं|

ऐसे व्यापार को हमें ऑनलाइन  मोड में चलाना पड़ता है |

वर्तमान में बहुत सी ऐसी ऐप है |

जिनकी सहायता से हम अपना ऑनलाइन व्यापार शुरू कर सकते हैं जैसेकि  पेटीएम (Paytm), फ्लिपकार्ट (Flipkart), ऐमेज़ॉन(Amazon)  इत्यादि |

यहां पर हम ऐमेज़ॉन(Amazon)  पर एक सेलर अकाउंट कैसे बनाएं तथा अपना ऑनलाइन व्यापार कैसे शुरू करें के बारे में चर्चा करेंगे|

अमेजॉन पर बिक्री :-

ऐमेज़ॉन(Amazon)  के सेलर बनने के लिए आपको कोई निवेश नहीं करना होगा| ऐमेज़ॉन(Amazon)  इसकी एवज में आप से कोई चार्ज नहीं लेता|

आपको ऐमेज़ॉन की ऐप या वेबसाइट पर साइन अप  करना है |

और अपने प्रोडक्ट या सर्विस की कैटलॉग अपलोड करनी है |

इसके बाद आप भी अपने प्रोडक्ट की  बिक्री शुरू कर सकते हैं तथा अपना ऑनलाइन व्यापार प्रारंभ करते हैं |

ऐमेज़ॉन(Amazon) पर अपना व्यापार अथवा विक्रेता बनने  के लिए सर्वप्रथम हम अपने मोबाइल पर ऐमेज़ॉन(Amazon) एप अथवा  ऐमेज़ॉन(Amazon)  की वेबसाइट ऐमेज़ॉन(Amazon)  के सेलर पर क्लिक करते हैं|

मैंने अपनी पिछली पोस्ट में पेटीएम पर विक्रेता बनने अथवा व्यापार प्रारंभ करने के लिए लिखा था |

यदि आप पेटीएम पर अपना व्यापार प्रारंभ करना अथवा विक्रेता बनना चाहते हैं |

तो आपकी सहूलियत के लिए एक लिंक नीचे दिया गया है इसकी सहायता से आप पेटीएम पर  व्यापार करने के लिए अपना अकाउंट बना सकते हैं|

पेटीएम (Paytm) के सेलर

 यदि आप मेरी पिछली पोस्ट  जिसमें  पेटीएम पर अकाउंट कैसे बनाएं के बारे में बताया गया था, के बारे में पढ़ना चाहते हैं तो उसका लिंक यही है,

 

ऐमेज़ॉन(Amazon)  के सेलर  दिए गए लिंक पर क्लिक करने के पश्चात हमारे सामने एक पेज दिखाई देता है जैसा कि नीचे दिखाया गया है,

Amazon seller_1

हमें दिखाई दे रहे – इस पेज पर स्टार्ट  सेलिंग (Start Selling) बटन पर क्लिक करना है तथा नेक्स्ट पेज पर पहुंचना है |

यदि हमारा अमेजॉन (Amazon) पर  पूर्व में अकाउंट (Account) बना हुआ है |

तो हम अपने दिए गए मोबाइल नंबर अथवा ईमेल एड्रेस  एवं निर्धारित पासवर्ड को निश्चित स्थान पर भरकर साइन इन (Sign In) बटन पर क्लिक करते हैं| यदि हमारा अमेजॉन (Amazon) पर पूर्व में अकाउंट (Account) नहीं बना हुआ है तो क्रिएट न्यू अकाउंट बटन (Create New Account) पर क्लिक करते हैं |

आज हम हमारी इस पोस्ट में सीख रहें हैं कि Amazon Me Seller Kaise Bane | सेलर कैसे बने  .

Amazon seller_2

 

साइन इन (Sign in)करने के पश्चात हम एक नए पेज पर पहुंचते हैं |

नए पेज पर पहुंचने पर हमें यह ऐसा दिखाई देता है|

इसमें हमें अपनी कंपनी  अथवा व्यापार का नाम भर कर  डायलॉग बॉक्स पर क्लिक करते हैं , तथा कंटिन्यू बटन पर क्लिक करते हैं|

Amazon seller_3

इस प्रकार हमारा प्रथम कदम तथा फोन वेरिफिकेशन पूर्ण होता है| इसके पश्चात हमें सेलर इंफॉर्मेशन (सूचना) देनी होती है|

इसमें हम अपने स्टोर का नाम तथा प्रोडक्ट की कैटेगरी सेलेक्ट करनी होती है |

प्रोडक्ट की कैटेगरी में जैसे बेबी प्रोडक्ट, बुक, कपड़े, कंप्यूटर, फेस मास्क, गेम, फर्नीचर, हैंडबैग इत्यादि हो सकते हैं |

प्रोडक्ट की कैटेगरी सेलेक्ट करने के पश्चात अपने व्यापार का एड्रेस देना होता है|

यदि आपका अमेजॉन में बने हुए पूर्व अकाउंट में व्यापार का एड्रेस दिया गया है तो आप यह भी सिलेक्ट कर सकते हैं |

इसके पश्चात हमें यह चुनना होता है कि हम अपना प्रोडक्ट किस प्रकार शिप (Ship)  करना चाहते हैं |

प्रोडक्ट को  शिप (Ship) करने के  तरीके :-

अमेजन काएफबीए’ :-

अमेजन काएफबीए (Fulfilment By Amazon) इसका अर्थ होता है कि हम अपने प्रोडक्ट को अपने नजदीक के अमेजन(Amazon) के वेयर हाउस में रखवा कर वहीं से शिप(Ship) करना चाहते हैं |

अमेजॉन अपने व्यापारियों को तरह तरह की सुविधाएं प्रदान करती है, जिससे  व्यापार में होने वाली परेशानियां कम  हो |

‘एफबीए’ अमेजन द्वारा अपने व्यापारियों के लिए चलाया गया एक सुविधाजनक प्रोग्राम है |

जिसकी सहायता से व्यापारी अपने प्रोडक्ट को अमेजन पर भेज देता है |

इसके रख रखाव और ग्राहकों को प्रोडक्ट की डिलीवरी करने की जिम्मेदारी अमेजन की होती है |

एफबीए  विक्रेता होने के नाते व्यापारी को अपना प्रोडक्ट अमेजन की किसी गोदाम तक पहुंचाना होता है अर्थात व्यापारी अपना  प्रोडक्ट  सेल करता है |

तथा दूसरी तरफ अमेजन प्रोडक्ट की डिलीवरी करता है |

 एफबीए प्रोग्राम की फीस:-

इस प्रोग्राम के तहत  अमेजॉन फीस  के लिए दो तरीकों का उपयोग करता है जिसमें पहला फुलफिलमेंट शुल्क  तथा दूसरा मंथली स्टोरेज शुल्क होता है |

फुलफिलमेंट शुल्क के अंतर्गत अमेजन पैकिंग, शिपिंग आदि के पैसे लेता है |

जबकि मंथली स्टोरेज शुल्क में आपके सामान को अपने गोदाम में रखने के पैसे लेता है |

अमेजन का इजी शिप प्रोग्राम :-

इस प्रोग्राम के तहत विक्रेता को अपना आर्डर सिर्फ पैक करना होता है | अमेजन इस आर्डर को  पहुंचाने तथा कस्टमर सर्विस की जिम्मेदारी लेता है | अमेजन आपके  ऑर्डर को आप से प्राप्त कर  कस्टमर के घर डिलीवरी करता है |

अमेजन का सेल्फशिप प्रोग्राम :-

इस प्रोग्राम के तहत विक्रेता  अपने आर्डर को स्वयं  पैक करता है| ऑर्डर को कस्टमर तक पहुंचाने के लिए  किसी तीसरी पार्टी अर्थात कोरियर सर्विस  की सहायता लेता है |

किसी एक प्रोग्राम को सिलेक्ट करने के पश्चात अपने व्यापार का एड्रेस डालते हैं तथा नेक्स्ट बटन क्लिक करते हैं |

आज हम हमारी इस पोस्ट में सीख रहें हैं कि Amazon Me Seller Kaise Bane | सेलर कैसे बने  .

Amazon seller_4

 

नेक्स्ट बटन पर क्लिक करने के पश्चात हमारे सामने  नया पेज खुलता है | जहां पर हमें टू स्टेप वेरिफिकेशन (Two Step Verification) करना होता है |

पहले स्टेप में मोबाइल नंबर का वेरिफिकेशन करवाया जाता है |

दूसरे में अमेज़न पासवर्ड का वेरिफिकेशन करवाया जाता है |

Amazon seller_5

Amazon seller_6

Amazon seller_7

Amazon seller_8

Amazon seller_9

 

आज हम हमारी इस पोस्ट में सीख रहें हैं कि Amazon Me Seller Kaise Bane | सेलर कैसे बने  .

फ़ाइनल बात :-

जीएसटी नंबर  तथा पैन कार्ड लिखने के पश्चात अंतिम पेज पर पहुंचते हैं|

दिए गए  लॉन्च यूर बिज़नस (Launch Your Business) बटन पर क्लिक करते हैं |

Super Affiliate System

इस प्रकार हमारे ई-मेल पर अमेजन की तरफ से एक मेल प्राप्त होता है |

इसमें यह बताया जाता है कि आप का  फार्म सबमिट हो चुका है |

अमेजन की तरफ से वेरिफिकेशन होने के पश्चात आप अपना व्यापार प्रारंभ कर सकते हैं|

आज  मैंने आपको अमेजॉन में विक्रेता कैसे बनना है के बारे में समझाया |

अगर कोई  बात समझ में नहीं आई हो तो आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं |

या कांटेक्ट अस  पेज में जाकर मुझसे कांटेक्ट कर सकते हैं |

मैं हर संभव मदद करने के लिए तत्पर रहता हूं |

मेरी इस वेबसाइट में मैं बिल्कुल फ्री में हर प्रकार की इंफॉर्मेशन शेयर करने के लिए तैयार हूं |

इसीलिए नि:संकोच होकर आप कोई भी प्रश्न पूछ सकते हैं |

चाहे वह छोटा हो या बड़ा मैं उसका उत्तर जरूर दूंगा |

कंप्यूटर क्या है ?

सेलर कैसे बने

यू-ट्यूब से पैसे कैसे कमाए 

फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए 

 डोमेन से पैसे कैसे कमाए

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का तरीका 

 ई- बुक से पैसे कैसे कमाए

 क्यूआर कोड से पैसे कैसे कमाए

 एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए

Dream11 से पैसे कैसे कमाए 

लोगो डिजाइन से पैसे कैसे कमाए

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए

टी शर्ट डिज़ाइन से पैसे कैसे कमाये

ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए

Upstox  पर अकाउंट कैसे बनाएं

Amazon पर सेलर कैसे बने

Thanks,

 

 

 

 

 

 

 

One thought on “Amazon Me Seller Kaise Bane | सेलर कैसे बने

Leave a Reply