AFFILIATE MARKETING SE PAISE KAISE KAMAYE | एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए - EHINDIME

AFFILIATE MARKETING SE PAISE KAISE KAMAYE | एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए

हम AFFILIATE MARKETING SE PAISE KAISE KAMAYE | एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए ऐसा सोच कर बहुत परेशान रहते हैं |

आज की इस इंटरनेट मार्केट में इतना ज्यादा कंपटीशन हो गया है कि हर एक बिजनेसमैन अपने बिजनेस को बढ़ाना चाहता है|

वह बिजनेसमैन अपने इस बिजनेस को बढ़ाने के लिए इंटरनेट पर फेमस लोगों को ढूंढता है |

और उनको अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए कुछ कमीशन देता है|

इस प्रकार किसी दूसरे बिजनेसमैन के किसी प्रोडक्ट को जब हम प्रमोट करते हैं तो इस प्रकार के बिजनेस को एफिलिएट मार्केटिंग कहा जाता है|

आजकल एफिलिएट मार्केटिंग की बहुत मांग है|

इसके जरिए बहुत से लोग करोड़ों में इनकम कर रहे हैं|

आप भी कर सकते हैं|

आपकी सहूलियत के लिए मैं नीचे कुछ वेबसाइट के नाम दे रहा हूं|

जिन पर क्लिक करके आप  भी एक एफिलिएट  मार्केटर बन सकते हैं|

AMAZON :-

यह एक बहुत बड़ी सामान खरीदने व बेचने की कंपनी है |

 जो अपना बिजनेस अमेजॉन के नाम से ऑनलाइन चलाती है |

अपने बिजनेस को बहुत ज्यादा बढ़ाने के लिए यह लोगों को एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए ऑप्शन प्रदान करती है|

 इसमें एफिलिएट मार्केटिंग बनने के लिए हमें इसमें एक अकाउंट बनाना पड़ता है |

 जो अमेजॉन एसोसिएट के नाम से जाना जाता है | 

जब आप इस पर अकाउंट बना लेते हो तो यह वेरिफिकेशन के लिए जाता है |

अगर आपका अकाउंट वेरीफाई हो जाता है तो आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड मिलता है |

 जिसकी सहायता से आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हो |

 वहां आपको सभी प्रोडक्ट के लिंक प्राप्त हो जाते हैं |

यदि इन लिंक की सहायता से कोई भी व्यक्ति कुछ खरीददारी करता है तो आपको कमीशन प्राप्त होता है |

इस प्रकार कमीशन की सहायता से लोग लाखों रुपए महीने के कमाई कर रहे हैं |

 आपकी सहूलियत के लिए मैं नीचे लिंक दे रहा हूं |

 यदि आप भी इसका एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करना चाहते हैं तो उस पर क्लिक करके वहां पहुंच सकते हैं |

 जहां आपको अकाउंट बनाना है |

CLICKBANK :-

इसकी सहायता से भी आप बहुत ज्यादा कमाई कर सकते हो |

 इसमें बहुत बड़े-बड़े प्रोडक्ट दिए होते हैं | आप उनकी क्वालिटी को चेक करके उनके एफिलिएट लिंक कॉपी करके अपनी वेबसाइट में लगा सकते हो |

 जो भी व्यक्ति आपकी वेबसाइट पर उस लिंक पर क्लिक करके इस प्रोडक्ट को खरीदेगा उसमें से कुछ कमीशन आपको भी प्राप्त होता है |

 जब  आपकी वेबसाइट में विजिटर्स की संख्या लाखों में हो जाती है तो आपकी कमाई भी धीरे-धीरे बहुत ज्यादा बढ़ने लगती है |

 लेकिन अगर आपको अच्छी कमाई करनी है तो सबसे पहले प्रोडक्ट की क्वालिटी को जरूर चेक करना चाहिए |

 केवल वह  प्रोडक्ट जो विजिटर्स के लिए वास्तविकता में अच्छे हैं | 

उनका लिंक ही अपनी वेबसाइट में लगाना चाहिए ताकि आपकी वेबसाइट के विजिटर हमेशा आपके लिंक से फायदा उठाएं |

PAYTM :-

पेटीएम भी एक अमेजन जैसी ही कंपनी है जो कि सारी सुविधाएं सेम प्रोवाइड करती हैं |

इसके थ्रू भी आप पैसे कमा सकते हैं , सारी प्रक्रिया वही रहेगी |

FLIPKART :-

फ्लिपकार्ट भी एक अमेजन जैसी ही कंपनी है जो कि सारी सुविधाएं सेम प्रोवाइड करती हैं |

Super Affiliate System

इसके थ्रू भी आप पैसे कमा सकते हैं , सारी प्रक्रिया वही रहेगी |

LIVE CHAT :-

इस कंपनी LIVE CHAT के सॉफ्टवेर की सहायता से हम हमारी वैबसाइट में ग्राहक से बातचीत कर सकते हैं |

अपने विजिटर्स के साथ रेगुलर कम्युनिकेशन करने के लिए लगभग सभी वेबसाइट ऑनलाइन चैटिंग  की सहायता लेती है | 

यह एक बहुत महत्वपूर्ण सुविधा है|

 इस कंपनी का भी एफिलिएट प्रोग्राम आप ज्वाइन कर सकते हो |

SOCIAL PILOT :-

आपके लिए सोशल मीडिया को बहुत ही आसान बनाने के लिए सोशल पायलट का उपयोग बहुतायत में किया जाता है |

 इसका भी  एफिलिएट प्रोग्राम आप ज्वाइन कर सकते हो |

अब AFFILIATE MARKETING SE PAISE KAISE KAMAYE इस पर गहन अध्ययन कर रहे हैं |

AWEBER :-

आजकल हर एक बिजनेसमैन के लिए ईमेल मार्केटिंग बहुत ही महत्वपूर्ण अंग बन गया है |

इस को सुचारू रूप से चलाने के लिए इस वेबसाइट की सहायता ली जा सकती है |

GETRESPONSES :-

विजिटर्स का अच्छा रिस्पांस प्राप्त करने के लिए इस वेबसाइट में बहुत सी टेक्निक दी गई है , जिनकी सहायता से आप अपने कस्टमर को अट्रैक्ट कर सकते हैं और अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं |

video

CLICK FUNNELS :-

इस वेबसाइट में ऐसी टेक्निक दी गई है कि इसकी सहायता से आप ऐसी फनल बना सकते हैं , जिससे आपके विजिटर्स का रिस्पांस बहुत ज्यादा बढ़ जाएगा और वह आपके प्रोडक्ट पर विश्वास करने लगेंगे |

इस प्रकार इस वेबसाइट से भी आप बहुत ज्यादा कमाई कर सकते हैं |

TUBE BUDDY :-

जब हम अपना यूट्यूब पर एक चैनल बनाते हैं |
तो उसमें बहुत से वीडियो अपलोड करते हैं |

आजकल क्योंकि कंपटीशन बहुत ज्यादा हो गया है तो हमारा वीडियो सर्च रिजल्ट में कहां आता है | 

इसका कुछ कहा नहीं जा सकता है |

 यदि हमारा वीडियो ऊपर आ जाता है तो उस पर अच्छे खासे व्यू आते हैं |

 अन्यथा कोई भी उसे नहीं देखता है |

तो आप का बनाया हुआ वह वीडियो किसी के काम नहीं आता है |

 इस प्रकार आपके द्वारा शेयर की गई इंफॉर्मेशन व्यर्थ हो जाती है |

 आपके वीडियोस को ऊपर लाने के लिए TAGS  की रिसर्च करनी पड़ती है |

 जो  इसकी  सहायता से आसानी से की जा सकती है और अपनी वीडियो की रैंकिंग बढ़ाई जा सकती है |

 अपनी वीडियो की रैंकिंग  बढ़ाने के लिए  अधिकतम लोग इस सॉफ्टवेयर का प्रयोग करते हैं |

 आप इसकी एफिलिएट मार्केटिंग करके भी अच्छा खासा पैसा बना सकते हैं |

इस लिंक पर जाओ

WEBSITE :-

यदि आप अपनी वेबसाइट बनाना चाहते हैं |आपको वेबसाइट बनाने की कोई नॉलेज नहीं है |

तो यह वेबसाइट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण हो सकती है |

 इसमें ड्रैग ड्रॉप करके आसानी से अपनी वेबसाइट बनाई जा सकती है |

इसीलिए आजकल इसका ज्यादा उपयोग किया जाता है | 

आप इसकी भी मार्केटिंग कर सकते हैं |

यह एक बहुत अच्छी वेबसाइट है |

GO TO THIS LINK

 

ACTIVE CAMPAIGN

अब तक आपको एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए | AFFILIATE MARKETING SE PAISE KAISE KAMAYE का उत्तर मिल गया होगा |

फिर भी अगर कोई  बात समझ में नहीं आई हो तो आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं |

या कांटेक्ट अस  पेज में जाकर मुझसे कांटेक्ट कर सकते हैं |

मैं हर संभव मदद करने के लिए तत्पर रहता हूं |

 मेरी इस वेबसाइट में मैं बिल्कुल फ्री में हर प्रकार की इंफॉर्मेशन शेयर करने के लिए तैयार हूं |

इसीलिए निसंकोच होकर आप कोई भी प्रश्न पूछ सकते हैं |

चाहे वह छोटा हो या बड़ा मैं उसका आंसर जरूर दूंगा |

 

कंप्यूटर क्या है ?

सेलर कैसे बने

यू-ट्यूब से पैसे कैसे कमाए 

फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए 

 डोमेन से पैसे कैसे कमाए

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का तरीका 

 ई- बुक से पैसे कैसे कमाए

 क्यूआर कोड से पैसे कैसे कमाए

 एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए

Dream11 से पैसे कैसे कमाए 

लोगो डिजाइन से पैसे कैसे कमाए

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए

टी शर्ट डिज़ाइन से पैसे कैसे कमाये

ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए

Upstox  पर अकाउंट कैसे बनाएं

Amazon पर सेलर कैसे बने

Thanks,

Leave a Reply